Fact check: मोदी सरकार ने बेरोजगारों को घर बैठे रोजगार देने के लिए नई योजना की घोषणा की है? जानें पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Updated: November 27, 2020 12:07 IST2020-11-27T12:04:21+5:302020-11-27T12:07:14+5:30

एक वेबसाइट ने दावा किया है कि बेरोजगार लोगों को घर बैठे रोजगार देने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने एक योजना की शुरुआत की है। जानिए इसके बारे में सबकुछ।

Fact check: narendra Modi government has announced a new scheme for unemployed at home? Know the whole matter | Fact check: मोदी सरकार ने बेरोजगारों को घर बैठे रोजगार देने के लिए नई योजना की घोषणा की है? जानें पूरा मामला

बेरोजगारों को रोजगार देने के दावे की सच्चाई जानें (पीआईबी फोटो)

Highlightsहमने पाया कि इस Blogspot.com पर होस्ट की गई कई कटेंट के माध्यम से धोखाधड़ी के प्रयास किए गए हैं।अधिकांश सरकारी वेबसाइटों के डोमेन "nic.in" या "gov.in" का उपयोग करती हैं।

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर रोजगार का मुद्दा काफी छाया हुआ है। यही वजह है कि रोजगार को लेकर समय-समय पर तरह-तरह की खबरें सामने आती रहती है। इन सबके बीच एक ब्लॉग ने दावा करते हुए एक फॉर्म जारी किया है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में बढ़ रहे बेरोजगारी के मसले पर काफी अहम फैसला लिया है। दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बेरोजगार लोगों को घर बैठे रोजगार देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। 

इस योजना के बारे में दावा करने वाले वेबसाइट पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर ये दावा कर रहे हैं कि केंद्र सरकार ने घर बैठे लोगों को रोजगार देने के लिए एक नई योजना की घोषणा की है। हालांकि, हमने अपने फैक्ट चेक में इन तथाकथित सरकारी योजनाओं के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ डिजाइन किए गए पोस्टर के माध्यम से इस तरह के दावा करने वाले लोगों व उनके दावों के सच्चाई को जानने की कोशिश की है। इन दावों की सच्चाई जानकर आप भी चौंक जाएंगे। 

क्या है मामला?

आपको बता दें कि एक एक लड़के ने ब्लॉगर डॉट कॉम वेबसाइट पर अपने जीमेल के माध्यम से एक ब्लॉग बनाया है। इस शख्स ने इस ब्लॉग पर बेरोजगार लोगों को इस सरकारी योजना के लिए एक फॉर्म भरने के लिए आमंत्रित किया है। फैक्ट चेक में ब्लॉग के यूआरएल को देखने के बाद हमें शक हुआ। हमने यह भी पाया कि इस तरह के दावों के माध्यम से कोई शख्स लोगों के डेटा को जमा करने का प्रयास कर रहा है, जिसे संभवत: वह किसी कंपनियों के पास बाद में अलग-अलग उद्धेश्यों से बेच सकता है।

दरअसल, इस दावे को कर रहे वेबसाइट का URL "blogspot.com" के साथ समाप्त होते हैं, लेकिन अधिकांश सरकारी वेबसाइटों के डोमेन "nic.in" या "gov.in" का उपयोग करती हैं। ऐसे में साफ है कि यह दावा सरकार या सरकारी वेबसाइट की ओर से नहीं किया गया है।

इसके अलावा, हमने पाया कि इस Blogspot.com पर होस्ट की गई कई कटेंट के माध्यम से धोखाधड़ी के प्रयास किए गए हैं। इंडिया टुडे ने भी अपने फैक्ट चेक में पाया कि  yash.nahar.169@gmail.com के मेल आईडी से यह व्यक्ति मुफ्त टी-शर्ट, सेक्स चैट सेवा, मुफ्त लैपटॉप और मुफ्त इंटरनेट आदि का लोभ देकर लोगों के डेटा को चुराने के प्रयास कर रहा है या ठग रहा है। बता दें कि खबर लिखने तक ब्लॉग से इस पेज को हटा दिया गया है।

पीआईबी ने भी फैक्ट चेक कर इस बारे में जानकारी दी है

इसके बारे में जानकारी देते हुए पीआईबी ने ट्वीट किया कि Whatsapp पर एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 'महात्मा गांधी बेरोज़गार योजना' के तहत घर बैठे पैसे कमाने का अवसर दे रही है। हमने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।

Web Title: Fact check: narendra Modi government has announced a new scheme for unemployed at home? Know the whole matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे