Fact Check: क्या भारत में बढ़ रही मुस्लिमों की जनसंख्या? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आंकड़े, जानें क्या है सच्चाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2024 13:00 IST2024-11-15T12:50:34+5:302024-11-15T13:00:57+5:30

Fact Check: सांप्रदायिक एक्स पोस्ट ने अलग-अलग समयावधियों से हिंदू, मुस्लिम प्रजनन दर की तुलना की

Fact Check Muslim population increasing in India Statistics going viral social media know what is truth | Fact Check: क्या भारत में बढ़ रही मुस्लिमों की जनसंख्या? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आंकड़े, जानें क्या है सच्चाई

Fact Check: क्या भारत में बढ़ रही मुस्लिमों की जनसंख्या? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आंकड़े, जानें क्या है सच्चाई

Created By: BOOM

Translated By : लोकमत हिन्दी

Fact Check: भारत में बढ़ती जनसंख्या एक बड़ी चिंता का विषय है। चीन के साथ-साथ भारत भी जनसंख्या के मामले में काफी आगे निकल गया है लेकिन भारत में अलग-अलग धर्मों के लोग रहते है, ऐसे में इन समुदाय में किसकी कितनी जनसंख्या है इसे लेकर एक खबर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर जनसंख्या के आंकड़े वायरल हो रहे है जिसमें किस धर्म की कितनी जनसंख्या है इसे लेकर दावा किया गया है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि मुसलमानों में प्रजनन दर 4.4 है, जबकि हिंदुओं में 1.94 है।

तथ्य जाँचें भ्रामक पोस्ट में 1992-1993 की मुस्लिम प्रजनन दर को हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों, जैनियों और बौद्धों के लिए 2019-2021 के आंकड़ों के साथ जोड़ा गया है। हिंदुओं और मुसलमानों की वर्तमान प्रजनन दर क्रमशः 1.94 और 2.36 है, जबकि सिखों, ईसाइयों, जैनियों और बौद्धों के लिए यह दर वर्तमान में क्रमशः 1.61, 1.88, 1.6, 1.39 है। 

एक्स पर एक वायरल पोस्ट भ्रामक रूप से अलग-अलग समयावधियों से धर्म के आधार पर कुल प्रजनन दर की तुलना करके झूठा दावा करती है कि मुसलमानों में वर्तमान प्रजनन दर 4.4 है, जबकि हिंदुओं में 1.94 है। वायरल खबर की पड़ताल करने वाले बूम ने बताया कि यह पोस्ट भ्रामक है और अलग-अलग धर्मों की कुल प्रजनन दर की तुलना करने की खबर झूठी है।

पोस्ट में कुल प्रजनन दर की तुलना करके झूठा दावा करती है कि मुसलमानों में वर्तमान प्रजनन दर 4.4 है, जबकि हिंदुओं में 1.94 है। बूम ने पाया कि यह पोस्ट 1992-1993 के राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट से मुस्लिम प्रजनन दर लेकर और इसे हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों, जैनियों और बौद्धों के लिए 2019-2021 के आंकड़ों के साथ मिलाकर उपयोगकर्ताओं को गुमराह कर रही है। हिंदुओं और मुसलमानों की वर्तमान प्रजनन दर क्रमशः 1.94 और 2.36 है, जबकि सिखों, ईसाइयों, जैनियों और बौद्धों के लिए यह दर वर्तमान में क्रमशः 1.61, 1.88, 1.6, 1.39 है।

बूम ने बताया कि 2019-2021 में की गई नवीनतम NFHS रिपोर्ट और वायरल पोस्ट में दिए गए आँकड़ों में विसंगतियाँ पाईं। जबकि हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों, जैनियों और बौद्धों की प्रजनन दर सही है, मुसलमानों से प्रदान की गई प्रजनन दर गलती से 4.4 लिखी गई है, जबकि नवीनतम NFHS रिपोर्ट में इसे 2.36 बताया गया है। 

पिछली रिपोर्टों को देखते हुए, हमने पाया कि वायरल पोस्ट में दी गई मुसलमानों की प्रजनन दर 1992-1993 की पहली एनएफएचएस रिपोर्ट में दिए गए आँकड़ों से मेल खाती है।

पोस्ट में किया गया यह दावा

धर्म     प्रजनन दर
हिंदू    1.94
मुस्लिम 4.4
ईसाई 1.88
सिख 1.61
जैन 1.6

इससे पता चलता है कि वायरल पोस्ट पहली NFHS रिपोर्ट (1992-1993) से मुस्लिम प्रजनन दर लेकर और इसे हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों, जैनियों और बौद्धों के लिए 2019-2021 के आंकड़ों के साथ मिलाकर उपयोगकर्ताओं को गुमराह कर रही है। जबकि मुसलमानों के लिए नवीनतम प्रजनन दर अन्य धर्मों की तुलना में अधिक है, पिछली रिपोर्टों के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि मुस्लिम समुदाय ने भी प्रजनन दर में सबसे तेज गिरावट का अनुभव किया है।

फैक्ट चेक- यह दावा गलत है

 फैक्ट चेक को वेबसाइट BOOM ने प्रकाशित किया है।

इसका अनुवाद 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।

Web Title: Fact Check Muslim population increasing in India Statistics going viral social media know what is truth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे