Fact check: सऊदी अरब में लगी पीएम मोदी के सम्मान में सोने की मूर्ति, जाने वायरल दावे के पीछे का सच

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 3, 2024 12:32 IST2024-06-03T12:24:02+5:302024-06-03T12:32:08+5:30

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक शोकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 156 ग्राम की सोने की मूर्ति रखी है। इसी मूर्ति को लेकर दावा किया जा रहा है। लेकिन फैक्ट चेक में इस दावे की सच्चाई कुछ और निकल कर आई।

Fact check Golden statue in honor of PM Modi installed in Saudi Arabia truth behind the viral claim | Fact check: सऊदी अरब में लगी पीएम मोदी के सम्मान में सोने की मूर्ति, जाने वायरल दावे के पीछे का सच

तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

Highlightsएक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में सोने की मूर्ति बनवाकर स्थापित कीफैक्ट चेक में सामने आया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में है न कि सऊदी अरब में

Created By: BOOM

Translated By: लोकमत हिन्दी

fact check: सोशल मीडिया पर बहुता सारी तस्वीरें और वीडियो भ्रामक दावों के साथ पोस्ट किए जाते हैं। ऐसी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में सोने की मूर्ति बनवाकर स्थापित की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक शोकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 156 ग्राम की सोने की मूर्ति रखी है। इसी मूर्ति को लेकर दावा किया जा रहा है। लेकिन फैक्ट चेक में इस दावे की सच्चाई कुछ और निकल कर आई।

जब बूम ने इस दावे का फैक्ट चेक किया तो सामने आया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में है न कि सऊदी अरब में। पीएम मोदी की सोने की यह मूर्ति सूरत के एक जौहरी बसंत बोहरा ने गुजरात में 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के जश्न में बनवाई थी। फैक्ट चेक में ये भी सामने आया कि इस मूर्ति के वीडियो को मुंबई में एक प्रदर्शनी के दौरान रिकॉर्ड किया गया था।

एक्स पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "लोगो की मोम से मुर्तिया बनती है,  लेकिन सउदी अरब (मुस्लिम देश) में मोदी की सोने की मूर्ति बनाकर लगवा दी । और यहां के देशद्रोही लोगों को मिर्ची लग रही है।"

वायरल दावे की पड़ताल के लिए बूम ने  वीडियो से संबंधित कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया तो सच सामने आया। मीडिया रिपोर्ट्स में इसे गुजरात के सूरत का बताया गया था। 20 जनवरी 2023 के अमर उजाला की वेबसाइट पर मिली एक वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, सूरत के जौहरी बसंत बोहरा ने गुजरात में भाजपा की एकतरफा जीत की खुशी में प्रधानमंत्री मोदी की सोने की मूर्ति बनाई। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस 156 ग्राम की मूर्ति को लगभग 20 कारीगरों ने मिलकर तीन महीने में पूरा किया। 

2022 में गुजरात में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद इसे बनाया गया था। बीजेपी ने 156 सीटों पर जीत दर्ज की थी इसलिए मूर्ति का वजन 156 ग्राम रखा गया। इससे संबंधित  एबीपी न्यूज की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि सूरत के जौहरी बसंत बोहरा ने पीएम की सोने की मूर्ति बनवाई. वह ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी राधिका चेन्स के मालिक हैं। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो 'बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी' के दौरान का है, जहां पीएम मोदी की 156 ग्राम की इस सोने की मूर्ति को पेश किया गया था।

न्यूज 18 के यूट्यूब चैनल पर इस संदर्भ में जौहरी का एक इंटरव्यू भी देखा जा सकता है। 21 जनवरी 2023 के इस इंटरव्यू में उन्होंने इस मूर्ति के पीछे की पूरी कहानी बताई है।

फैक्ट चेक को वेबसाइट BOOM ने प्रकाशित किया है।

रिपब्लिश 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।

Web Title: Fact check Golden statue in honor of PM Modi installed in Saudi Arabia truth behind the viral claim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे