Fact ChecK: राजस्थान में पटाखों पर बैन लगाने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने खुद जलाए पटाखे?, ये है सच्चाई
By अनुराग आनंद | Updated: November 18, 2020 16:22 IST2020-11-18T16:03:46+5:302020-11-18T16:22:28+5:30
इस तस्वीर को साझा कर लोग दावा कर रहे हैं कि दूसरों के लिए पटाखों पर बैन लगाने वाले अशोक गहलोत खुद के परिवार के साथ पटाखा छोड़ रहे हैं।

अशोक गहलोत का पटाखा छोड़ते तस्वीर वायरल (फोटो भाया सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर बढ़ते प्रदूषण की वजह से राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने पटाखों पर बैन लगा दिया था। लेकिन, दिवाली के ठीक बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगा है।
इस तस्वीर को साझा कर लोग दावा कर रहे हैं कि दूसरों के लिए पटाखों पर बैन लगाने वाले अशोक गहलोत खुद के परिवार के साथ पटाखा छोड़ रहे हैं।
रत्नेश सिंह नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस फोटो को साझा करते हुए लिखा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने अपने राज्य में पटाखा छोड़ने को अपराध बनाया और कई बच्चों को गिरफ्तार किया गया उनके पिता ने भारी-भरकम जुर्माना देकर अपने बच्चों को पुलिस स्टेशन से वापस घर लाए और खुद वे अपने परिवार के संग मुख्यमंत्री आवास में ऑक्सीजन छोड़ने वाला पटाखा जलाकर दिवाली मना रहे हैं।
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये देखो हिन्दुओं राजस्थान में पटाखे जलाने पर बैन लगाने वाले खुद अपने परिवार के साथ पटाखे जला रहे हैं।
जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई
आपको बता दें कि यह तस्वीर इस साल का नहीं है। इस तस्वीर के बारे में सर्च करने पर अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की एक तस्वीर हमें देखने को मिली। यह पोस्ट पिछले साल की है। अक्टूबर 2019 में इस पोस्ट में दिवाली के अवसर की कई और तस्वीरें साझा की थीं।
दीपावली के अवसर पर सपरिवार लक्ष्मी मां की पूजा-अर्चना की।#DiwaliCelebration#HappyNewYear#Lakshmipoojapic.twitter.com/ey0iL7F9uV
— Vaibhav Gehlot (@VaibhavGehlot80) October 28, 2019
तस्वीर शेयर करते हुए वैभव ने लिखा कि दीपावली के मौके पर सपरिवार मां लभ्मी री पूजा अर्चना की। इस तरह साफ हो गया कि यह तस्वीर इस साल की नहीं है। पिछले साल दिवाली के बाद की है।
इस तरह साफ है कि सोशल मीडिया पर इस फोटो को साझा कर किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है।
