लाइव न्यूज़ :

फेसबुक ने मोबाइल कंपनियों को दिया यूजर्स का डाटा, भारत सरकार ने 20 जून तक माँगा जवाब

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 8, 2018 17:24 IST

फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जकरबर्ग डाटा चोरी  मामले में ब्रिटिश संसद, अमेरिकी सीनेट और यूरपीय यूनियन में  पेश हो चुके हैं।

Open in App

भारत सरकार के संचार एवं सूचना टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने गुरुवार (सात जून) को फेसबुक से विभिन्न मोबाइल निर्माता कंपनियों को भारतीय यूजर्स के डाटा दिए जाने के बारे में जवाब माँगा है। मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार भारत सरकार ने फेसबुक से एप्पल, सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और ब्लैकबेरी जैसी कंपनियों को दिये गये यूजर्स के डाटा के बारे में "तथ्यात्मक रिपोर्ट" माँगी है। बयान में कहा गया है कि भारत सरकार यूजर्स के डाटा के इस्तेमाल को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित है।

अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स में खबर छपी थी कि फेसबुक पिछले 10 सालों से विभिन्न मोबाइल निर्माता कंपनियों के साथ डाटा शेयरिंग करता रहा है। इस रिपोर्ट के बाद ही भारत सरकार ने फेसबुक से इस पर सफाई माँगी है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार साल 2011 में फेसबुक की डाटा शेयरिंग नीति फेडेरल ट्रेड कमिशन के आदेश के बाद विवादों से घिर गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ने यूजर्स की जानकारी के बिना ही मोबाइल निर्माता कंपनियों को यूजर्स की निजी जानकरी इकट्ठा करने की अनुमति दी। अखबार का दावा है कि फेसबुक ने किसी तीसरे पक्ष से डाटा शेयर न किए जाने की घोषणा करने के बाद भी ऐसा करना जारी रखा। 

मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार कैम्ब्रिज एनालिटिका मामले में यूजर्स के डाटा चोरी को लेकर भारत सरकार द्वारा मांगी गयी सफायी के जवाब में फेसबुक ने माफी माँगी है और भरोसा दिलाया है कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि फेसबुक के ऐसे बरताव के बात उसके वादों पर संदेह पैदा होता है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के बाद फेसबुक ने एक बयान जारी करके कहा कि "मोबाइल के शुरुआती दिनों में हर फोन या ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला फेसबुक संस्करण बनाने की हमारी सीमा सीमित थी। अब ये समझना मुश्किल है लेकिन तब कोई ऐप स्टोर नहीं था। इसलिए फेसबुक, गूगल, ट्विटर और यूट्यूब जैसी कंपनियों को सीधे ऑपरेटिंग सिस्टम और मोबाइल निर्माता कंपनियों के साथ मिलकर काम करना होता था ताकि उनका प्रोडक्ट जनता तक पहुंच सके। इसमें काफी वक्त लगा- और फेसबुक हर किसी तक पहुँचने में सक्षम नहीं था।"

फेसबुक ने कहा, "इस कमी को दूर करने के लिए हमने डिवाइस इंटीग्रेटेड एपीआई बनाया जिससे मोबाइल कंपनियाँ अपने ग्राहकों को फेसबुक-जैसी सुविधा दे सकें। पिछले एक दशक में करीब 60 कंपनियों ने इसका इस्तेमाल किया है। इनमें अमेजन, ब्लैकबेरी, एचटीसी और सैमसंग जैसी घर घर में जानीमानी कंपनियाँ शामिल हैं।" ये बयान फेसबुक के प्रोडक्ट पार्टनरशिप के वािस प्रेसिडेंट इमे आर्किबोन्ग ने जारी किया।

पूरी दुनिया में करीब दो अरब यूजर्स फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक इस समय विवादों से घिरा हुआ है। अभी हाल ही में फेसबुक पर कैम्ब्रिज एनालिटिका नामक कंपनी को यूजर्स का डाटा देने का आरोप लगा जिसने इनका इस्तेमाल विभिन्न देशों के चुनाव प्रचार कैंपने में किया। फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जकरबर्ग डाटा चोरी  मामले में ब्रिटिश संसद, अमेरिकी सीनेट और यूरपीय यूनियन में  पेश हो चुके हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

टॅग्स :फेसबुकमार्क जुकेरबर्गनरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला