फेसबुक ने नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से जुड़ा राहुल का पोस्ट हटाया

By भाषा | Updated: August 20, 2021 16:47 IST2021-08-20T16:47:50+5:302021-08-20T16:47:50+5:30

Facebook removes Rahul's post on parents of nine-year-old girl | फेसबुक ने नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से जुड़ा राहुल का पोस्ट हटाया

फेसबुक ने नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से जुड़ा राहुल का पोस्ट हटाया

फेसबुक ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का वो पोस्ट हटा दिया है जिसमें दिल्ली में कथित दुष्कर्म की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता की पहचान उजागर हुई है। सूत्रों के अनुसार, इस सोशल मीडिया मंच ने कांग्रेस के नेता के पोस्ट को अपनी नीतियों का उल्लंघन करार देते हुए यह कदम उठाया है। सूत्रों ने बताया कि फेसबुक ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को सूचित किया कि उसने फेसबुक और इंस्टाग्राम से राहुल गांधी के संबंधित पोस्ट हटा दिये हैं। इंस्टाग्राम फेसबुक के स्वामित्व वाली इकाई है। कुछ दिनों पहले ही फेसबुक ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि वे इंस्टाग्राम से अपना पोस्ट हटायें। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को ईमेल के जरिये जारी एक बयान में कहा, ‘‘हमने इसे हटाने का कदम उठाया क्योंकि इससे हमारी नीतियों का उल्लंघन होता है।’’ इससे पहले एनसीपीसीआर ने शुक्रवार को फेसबुक से कहा था कि वह बच्ची के माता-पिता की तस्वीर पोस्ट करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के खिलाफ कार्रवाई करे। गत चार अगस्त को एनसीपीसीआर ने ट्विटर से इसी मामले में राहुल गांधी के अकाउंट को लेकर कार्रवाई करने के लिए कहा था। इसके बाद ट्विटर ने कांग्रेस नेता का अकाउंट बंद (लॉक) कर दिया था, हालांकि शनिवार को उनका अकाउंट बहाल (अनलॉक) हो गया। एनसीपीसीआर का कहना था कि बच्ची के माता-पिता की पहचान उजागर करने से किशोर न्याय कानून की धारा 74, पॉक्सो कानून की धारा 23 और भारतीय दंड संहिता की धारा 228ए का उल्लंघन हुआ है। राहुल गांधी ने हाल ही में बच्ची के माता-पिता की तस्वीर साझा की थी और परिवार के लिए न्याय की मांग में साथ खड़े रहने का ऐलान किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Facebook removes Rahul's post on parents of nine-year-old girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे