फेसबुक एक बार फिर से करने जा रहा अपने फीचर में बदलाव, फेक न्यूज को रोकने के लेकर उठाया कदम

By भारती द्विवेदी | Published: June 3, 2018 05:39 AM2018-06-03T05:39:38+5:302018-06-03T05:39:38+5:30

फेसबुक की तरफ से ये भी कहा गया है कि धीरे-धीरे इस फीचर का इस्तेमाल लोगों ने कम कर दिया है। अब मात्र डेढ़ फीसदी क्लिक ही इस फीचर को मिलता है।

Facebook is removing trending article features | फेसबुक एक बार फिर से करने जा रहा अपने फीचर में बदलाव, फेक न्यूज को रोकने के लेकर उठाया कदम

फेसबुक एक बार फिर से करने जा रहा अपने फीचर में बदलाव, फेक न्यूज को रोकने के लेकर उठाया कदम

नई दिल्ली, 3 जून: फेसबुक एक बार फिर से अपने फीचर में बदलाव करने जा रहा है। फेसबुक अपने पेज से 'ट्रेंडिंग न्यूज' फीचर को जल्द ही हटाने वाला है। आप जब भी लैपटॉप पर अपना अकाउंट लॉग इन करते होंगे तो ये आपकी प्रोफाइल के दाहिनी तरफ दिखता है। वहीं फोन पर लॉग इन करने पर सर्च ऑप्शन के नीचे दिखता है। 'ट्रेंडिंग न्यूज' फीचर में आपको वो टॉपिक दिखता है, जिस पर देश-दुनिया में बड़े लेवल पर चर्चा हो रही है। लेकिन अगले हफ्ते से फेसबुक इस ऑप्शन को हटा देगा।

फेसबुक के न्यूज प्रोडक्ट हेड एलेक्स हार्डीमन ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि अब यूजर्स को ट्रेंडिंग फीचर की जगह रियल टाइम और ब्रेकिंग न्यूज मिलेगा। इस फीचर को हटाने को लेकर फेसबुक की तरफ से ये कहा गया है कि, क्योंकि इसकी वजह से झूठी खबरों को बढ़ावा मिलता था। जिस लेकर कई बार विवाद भी हुआ है। फेसबुक की तरफ से ये भी कहा गया है कि धीरे-धीरे इस फीचर का इस्तेमाल लोगों ने कम कर दिया है। अब मात्र डेढ़ फीसदी क्लिक इस ही फीचर को मिलता है। फेसबुक ने साल 2014 में 'ट्रेंडिंग न्यूज' फीचर को लॉन्च किया था। तब से ये लगातार विवाद का विषय रहा है। 

पिछले साल दिसंबर में फेसबुक ने अपना 'टिकर' फीचर को हटाया था। साल 2011 में लॉन्च हुआ वो फीचर फेसबुक पर आपके दोस्तों की एक्टिविटीज को ट्रैक करता था। इससे पहले भी फेसबुक समय पर समय अपने फीचर में बदलाव लाता रहा है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Facebook is removing trending article features

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे