फेसबुक प्यार में पड़कर सेना के जवान ने लीक की गोपनीय रिपोर्ट, आईएसआई को मुहैया करा रहा था

By एस पी सिन्हा | Updated: October 23, 2019 16:40 IST2019-10-23T16:40:46+5:302019-10-23T16:40:46+5:30

दानापुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें आईएसआई की महिला एजेंट के फेसबुक प्यार के चक्कर में फंसकर आर्मी के एक जवान ने गोपनीय रिपोर्ट लीक कर दी। सेना ने उस आरोपी जवान के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठा दी है।

Facebook falls in love with army personnel providing leaked confidential report to ISI | फेसबुक प्यार में पड़कर सेना के जवान ने लीक की गोपनीय रिपोर्ट, आईएसआई को मुहैया करा रहा था

आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट ने सैनिक से पूछताछ भी की है।

Highlightsआरोपी जवान को तत्काल सब-एरिया मुख्यालय से हटा दिया गया है। आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने उससे पूछताछ भी की है।सैनिक द्वारा आइएसआइ एजेंट के संपर्क में आकर सेना की गोपनीय रिपोर्ट पाकिस्तान के लिए लीक करने का मामला प्रकाश में आया है।

सेना की गोपनीय बातें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को मुहैया कराये जाने की बातें सामने आई हैं। इसमें घर का भेदिया ही शामिल है।

दानापुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें आईएसआई की महिला एजेंट के फेसबुक प्यार के चक्कर में फंसकर आर्मी के एक जवान ने गोपनीय रिपोर्ट लीक कर दी। सेना ने उस आरोपी जवान के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठा दी है।

आरोपी जवान को तत्काल सब-एरिया मुख्यालय से हटा दिया गया है। आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने उससे पूछताछ भी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार और झारखंड सब एरिया मुख्यालय (दानापुर) में तैनात एक सैनिक द्वारा आइएसआइ एजेंट के संपर्क में आकर सेना की गोपनीय रिपोर्ट पाकिस्तान के लिए लीक करने का मामला प्रकाश में आया है।

आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट ने सैनिक से पूछताछ भी की है। सूत्रों के मुताबिक सब एरिया मुख्यालय में डिप्टी जेसीओ के रनर पद पर तैनात सुरजीत सिंह का फेसबुक के माध्यम से झारखंड की एक महिला से संपर्क हुआ था. वह महिला आईएसआई की एजेंट थी। जांच के दौरान सुरजीत सिंह के मोबाइल को खंगाला गया तब कॉल डिटेल में महिला से लगातार बातचीत का रिकॉर्ड मिला।

 इसके बाद सेना के अधिकारियों ने उसे मुख्यालय से हटा दिया. हालांकि, इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं, लेकिन खबर है कि इस मामले में मिलिट्री इंटेलिजेंस ब्यूरो को भी इसकी जांच के लिए कहा गया है। सूत्रों की मानें तो उस महिला की भी खोजबीन की जा रही है जो ये सूचनाएं ले रही थी।

Web Title: Facebook falls in love with army personnel providing leaked confidential report to ISI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे