हेट स्पीच पर विवाद के बीच फेसबुक ने की कार्रवाई, बीजेपी विधायक टी राजा को किया बैन

By विनीत कुमार | Updated: September 3, 2020 13:09 IST2020-09-03T11:46:58+5:302020-09-03T13:09:36+5:30

फेसबुक ने तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा के सोशल मीडिया अकाउंट को बैन कर दिया है। फेसबुक की ओर से कहा गया है कि ऐसा कदम टी राजा की ओर से कंपनी की नीतियों के उल्लंघन के कारण उठाया गया है।

Facebook Bans BJP telangana MLA T Raja amid hate speech controversy | हेट स्पीच पर विवाद के बीच फेसबुक ने की कार्रवाई, बीजेपी विधायक टी राजा को किया बैन

फेसबुक ने बीजेपी विधायक का अकाउंट किया बैन

Highlightsफेसबुक ने तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा का सोशल मीडिया अकाउंट बैन कियाफेसबुक ने कहा- नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामग्री को लेकर नीतियों के उल्लंघन के कारण किया गया ऐसा

फेसबुक ने तेलंगाना से बीजेपी नेता टी राजा सिंह को बैन कर दिया है। फेसबुक की ओर से ये कार्रवाई भारत में हेट स्पीच पर लगातार बढ़ रहे विवाद के बीच की गई है। सोशल मीडिया कंपनी ने नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामग्री को लेकर फेसबुक की नीति का उल्लंघन करने के आरोपों पर बीजेपी नेता को बैन किया गया है। इसकी जानकारी फेसबुक के एक प्रवक्ता की ओर से दी गई। 

फेसबुक की ओर से कहा गया, 'हमने राजा को हमारी नीति के उल्लंघन के लिए बैन किया है जिसमें हिंसा और नफरत को भड़काना या उसमें शामिल होने जैसे कार्य शामिल हैं।'

फेसबुक की ये कार्रवाई उस समय की गई है जब सोशल मीडिया कंपनी पर भड़काऊं कंटेंट को लेकर भारत में निपटने के तरीकों पर सवाल उठने लगे थे। विपक्ष की ओर से भी कई आरोप लगाए जा रहे थे।  हाल में वॉल स्ट्रीट की एक रिपोर्ट में भी कहा गया था कि फेसबुक की नीतियां बीजेपी का समर्थन करती हैं। इसके बाद विपक्ष ने फेसबुक और सरकार की सांठगांठ को लेकर हमला बोला था।

गौरतलब है कि बुधवार को फेसबुक के अधिकारी कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति के सामने भी पेश हुए थे और कथित तौर पर राजनीतिक पक्षपात पर अपनी सफाई भी दी थी। 

इस पूछताछ के दौरान बीजेपी के सदस्यों ने फेसबुक के कर्मचारियों के कथित राजनीतिक संबंधों को लेकर सवाल उठाया और दावा किया कि कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारी कांग्रेस और उसके नेताओं के लिए अलग अलग तरीकों से काम कर चुके हैं। वहीं, विपक्षी सदस्यों ने पूछा कि घृणा भाषण वाले वीडियो और सामग्री अब भी ऑनलाइन उपलब्ध क्यों है ? तथा सोशल मीडिया कंपनी ने इन्हें हटाया क्यों नहीं? 

बता दें कि टी राजा ने पिछले महीने ट्विटर पर एक वीडियो में दावा किया था कि उनका कोई आधिकारिक फेसबुक पेज नहीं है। उन्होंने कहा था, 'मुझे पता चला है कि कई फेसबुक पेज मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे ये साफ करना है कि मेरा कोई आधिकारिक फेसबुक पेज नहीं है। मैं वहां किसी भी पोस्ट के लिए उत्तरदायी नहीं हूं।'

उन्होंने ये भी कहा था कि उनका आधिकारिक फेसबुक अकाउंट 2018 में ही हैक और ब्लॉक किया गया था। टी राजा ने ये भी दावा किया था कि उनके पास केवल एक आधिकारिक यूट्यूब चैनल और एक ट्विटर अकाउंट है।

English summary :
Facebook has banned the social media account of BJP MLA T Raja from Telangana. Facebook has said that such a step has been taken by T Raja due to violation of company policies.


Web Title: Facebook Bans BJP telangana MLA T Raja amid hate speech controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे