सुषमा स्‍वराज ने की इटली के प्रधानमंत्री से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

By भाषा | Published: June 18, 2018 05:45 PM2018-06-18T17:45:31+5:302018-06-18T17:45:31+5:30

चार यूरोपीय देशों की सात दिवसीय यात्रा के प्रथम चरण में यहां आयीं स्वराज ने अपने इतालवी समकक्ष एजो मोआवेरो मिलानेसी से भी मुलाकात की।

External Affairs Minister Sushma Swaraj met her Italian counterpart Enzo Moavero Milanesi in Rome | सुषमा स्‍वराज ने की इटली के प्रधानमंत्री से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

सुषमा स्‍वराज ने की इटली के प्रधानमंत्री से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

रोम, 18 जून: विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने इटली के प्रधानमंत्री प्रोफेसर जूसेपे कोंते से सोमवार को भेंट की तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों एवं द्विपक्षीय संबंध प्रगाढ़ करने के लिए जरुरी कदमों पर चर्चा की। चार यूरोपीय देशों की सात दिवसीय यात्रा के प्रथम चरण में यहां आयीं स्वराज ने अपने इतालवी समकक्ष एजो मोआवेरो मिलानेसी से भी मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया , 'दिन के पहले कार्यक्रम के तौर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इटली के प्रधानमंत्री प्रोफेसर जूसेपे कोंते से मिलीं और उन्होंने उन्हें यह शीर्ष पद ग्रहण करने पर बधाई दी।'

ये भी पढ़ें: AAP और BJP के धरने को लेकर राहुल गांधी का कसा तंज, कहा- 'अराजकता पर पीएम ने की है आंखें बंद'

उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं की चर्चा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों एवं द्विपक्षीय संबंधों में ताजगी लाने के लिए जरुरी कदमों पर केंद्रित थी।कोंते के इटली के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के उपरांत दोनों देशों के बीच यह पहला बड़ा राजनीतिक संवाद था। कुमार ने लिखा कि सुषमा स्वराज मिलानेसी से भी मिलीं और दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की तथा परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: बीजेपी कार्यकर्ता के पिता ने की CBI जांच की मांग, पेड़ से लटका मिला था शव

वह इटली , फ्रांस , लक्जमबर्ग और बेल्जियम की सात दिवसीय यात्रा के पहले चरण में कल यहां पहुंची। इस यात्रा का लक्ष्य इन चार यूरोपीय देशों के साथ भारत के रणनीतिक एवं व्यापारिक संबंधों को गहरा बनाना है।विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 17-23 जून की उनकी इस यात्रा से राजनीतिक नेतृत्व को यूरोपीय संघ के साथ वैश्विक , क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय मुद्दों पर गहराई से चर्चा करने और उसके साथ भारत के बढ़ते रणनीतिक संबंधों की रफ्तार तेज करने का मौका मिलेगा। सुषमा स्वराज आज बाद में फ्रांस जाएंगी जहां वह दो दिन रुकेंगी। पेरिस में वह अपने समकक्ष फ्रांस के विदेशमंत्री ज्यां ई. ली द्रायां से मिलेंगी और दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे।

Web Title: External Affairs Minister Sushma Swaraj met her Italian counterpart Enzo Moavero Milanesi in Rome

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे