गुयाना, पनामा, कोलंबिया, डोमिनिकन रिपब्लिक की यात्रा पर जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर, 21 से 29 अप्रैल तक करेंगे दौरा, इन मुद्दों पर चर्चा की संभावना

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 19, 2023 08:24 PM2023-04-19T20:24:43+5:302023-04-19T20:26:09+5:30

विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार को नौ दिवसीय दौरे के लिए गुयाना, पनामा, कोलंबिया, डोमिनिकन रिपब्लिक की यात्रा पर जाएंगे जहां वे इन देशों के साथ द्विपक्षीय सहयोग के नये आयामों पर चर्चा करेंगे।

External Affairs Minister S Jaishankar set embark visit to Guyana, Panama, Colombia and Dominican Republic April 21-29 Ministry of External Affairs said | गुयाना, पनामा, कोलंबिया, डोमिनिकन रिपब्लिक की यात्रा पर जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर, 21 से 29 अप्रैल तक करेंगे दौरा, इन मुद्दों पर चर्चा की संभावना

जयशंकर 24-25 अप्रैल तक पनामा की और 25-27 अप्रैल तक कोलंबिया की यात्रा पर रहेंगे।

Highlightsविदेश मंत्री एस जयशंकर सबसे पहले गुयाना जायेंगे।हुग हिल्टन टॉड के साथ दोनों देशों के बीच संबंधों पर चर्चा करेंगे।विदेश मंत्री 27-29 अप्रैल तक डोमिनिकन रिपब्लिक की यात्रा पर जायेंगे।

नई दिल्लीः विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर 21 अप्रैल से गुयाना, पनामा, कोलंबिया और डोमिनिकन गणराज्य की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। सबसे पहले विदेश मंत्री 21-23 अप्रैल तक कैरेबियाई देश गुयाना का दौरा करेंगे और शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और कई मंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे।

वह अपने समकक्ष हुग हिल्टन टॉड के साथ संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच सभी मुद्दों पर चर्चा होगी। गुयाना की अपनी यात्रा के बाद जयशंकर 24 से 25 अप्रैल तक पनामा जाएंगे। वह शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और उनकी मेजबानी विदेश मंत्री जनैना तेवाने मेंकोमो करेंगे।

इस यात्रा के दौरान, भारत-एसआईसीए विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें वह 8 देशों के मध्य अमेरिकी एकीकरण प्रणाली (एसआईसीए) के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। 25-27 अप्रैल को विदेश मंत्री कोलंबिया की यात्रा पर जाएंगे, जहां वे सरकार, व्यापार और नागरिक समाज के कई शीर्ष प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनकी कोलंबिया यात्रा देश की पहली विदेश मंत्री स्तर की यात्रा होगी। इसके अलावा जयशंकर की डोमिनिकन गणराज्य की यात्रा 1999 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से भारत की ओर से उच्चतम स्तर की यात्रा है। वह 27-29 अप्रैल तक देश का दौरा करेंगे। विदेश मंत्री की यात्रा 2022 में सेंटो डोमिंगो में हमारे निवासी दूतावास की स्थापना के बाद हो रही है।

विदेश मंत्री के रूप में इन लातिन अमेरिकी एवं कैरिबियाई देशों की जयशंकर की यह पहली यात्रा होगी। देश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ उनकी (जयशंकर की) यह यात्रा लातिन अमेरिकी और कैरिबियाई देशों के साथ उच्च स्तरीय सम्पर्क बढ़ाने तथा महामारी के बाद के परिदृश्य में इन देशों के साथ नये क्षेत्रों में सहयोग के रास्ते तलाशने का अवसर प्रदान करेगी।’’ 

Web Title: External Affairs Minister S Jaishankar set embark visit to Guyana, Panama, Colombia and Dominican Republic April 21-29 Ministry of External Affairs said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे