कश्मीर में हिंदू और बौद्ध स्मारक स्थलों का विस्तृत सर्वेक्षण किया गया
By भाषा | Updated: November 27, 2021 00:24 IST2021-11-27T00:24:36+5:302021-11-27T00:24:36+5:30

कश्मीर में हिंदू और बौद्ध स्मारक स्थलों का विस्तृत सर्वेक्षण किया गया
श्रीनगर, 26 नवंबर कश्मीर में अपनी तरह की अनोखी पहल के तहत राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) ने घाटी में महत्वपूर्ण हिंदू और बौद्ध स्मारक स्थलों का विस्तृत सर्वेक्षण किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह सर्वेक्षण एनएमए के अध्यक्ष तरुण विजय द्वारा करवाया गया और इसमें जम्मू कश्मीर के अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय के अधिकारियों ने सहायता की। प्रवक्ता ने कहा कि एनएमए के अध्यक्ष ने मंदिरों और स्मारकों का व्यापक दौरा किया।
विजय ने कहा कि घाटी में अपनी तरह की यह पहली प्रक्रिया, जम्मू कश्मीर की सांस्कृतिक भव्यता को पुनर्जीवित करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि का परिणाम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।