हरियाणा में लॉकडाउन में पांच जुलाई तक विस्तार, छूट जारी रहेगी

By भाषा | Updated: June 27, 2021 18:06 IST2021-06-27T18:06:13+5:302021-06-27T18:06:13+5:30

Extension of lockdown in Haryana till July 5, exemption will continue | हरियाणा में लॉकडाउन में पांच जुलाई तक विस्तार, छूट जारी रहेगी

हरियाणा में लॉकडाउन में पांच जुलाई तक विस्तार, छूट जारी रहेगी

चंडीगढ़, 27 जून हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन को एक साप्ताह के लिये बढा दिया है और अब यह पांच जुलाई तक जारी रहेगा । इसके साथ ही ​विश्वविद्यालय परिसरों को शोधकर्ताओं एवं प्रयोगशालाओं को प्रयौगिक कक्षाओं के लिये खोले जाने की अनुमति दी गयी है।

प्रदेश के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जारी आदेश में कहा है, '' प्रदेश में महामारी अलर्ट ‘सुरक्षित हरियाणा’ एक और सप्ताह के लिये बढ़ा दिया गया है जो 28 जून की शाम पांच बजे से पांच जुलाई सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा ।''

राज्य सरकार ने कोरोना वायरस लॉकडाउन को ''महामारी अलर्ट—सुरक्षित ​हरियाणा'' नाम दिया है ।

आदेश में कहा गया है कि विश्वविद्यालय परिसरों को शोधार्थियों, प्रायौगिक कक्षाओं तथा इस तरह के अन्य क्रिया कलापों के लिये खोले जाने की अनुमति दी गयी है । इसमें कहा गया है कि इस दौरान सामाजिक मेल जोल से दूरी का पालन, नियमित सेनिटाइजेशन और कोविड संबंधी व्यवहार का पालन करना जरूरी होगा ।

आंगनवाड़ी केंद्र एवं क्रेच बंद रहेंगे । ये सभी स्थान प्रदेश में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे ।

इसमें कहा गया है कि दुकानें, मॉल, रेस्त्रां, धार्मिक स्थलों, कार्पोरेट कार्यालयों के खुलने, विवाह एवं अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या आदि के बारे में मौजूदा निर्देश आगे भी जारी रहेंगे ।

इससे पहले दी गयी छूट के अनुसार सभी दुकानों को सुबह नौ बजे से रात आठ बजे क खोले जाने की अनुमति दी गयी थी । मॉल सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक खुल रहे हैं । रेस्त्रां एवं बार 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ सुबह दस बजे से रात दस बजे तक खुल रहे हैं ।

स्वीमिंग पूल एवं स्पा बंद रहेंगे ।

प्रदेश में दैनिक संक्रमण के मामले पिछले महीने 15 हजार तक पहुंच गये थे जो अब कम होकर 100 तक गिर गए है और कोविड से होने वाली मौत की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Extension of lockdown in Haryana till July 5, exemption will continue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे