तेलंगाना में पत्थर तोड़ने वाली इकाई से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, चार गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 2, 2021 09:03 PM2021-06-02T21:03:44+5:302021-06-02T21:03:44+5:30

Explosives seized from stone-breaking unit in Telangana, four arrested | तेलंगाना में पत्थर तोड़ने वाली इकाई से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, चार गिरफ्तार

तेलंगाना में पत्थर तोड़ने वाली इकाई से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, चार गिरफ्तार

करीनगर (तेलंगाना), दो जून तेलंगाना के करीमनगर में पत्थर तोड़ने वाली एक इकाई से दस क्विंटल अमोनियम नाईट्रेट जब्त किया गया और इस सिलसिले में चार लोग गिरफ्तार किये गये जिनमें से दो भाग गये।

करीमनगर के पुलिस आयुक्त वी बी कमलसन रेड्डी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर तेलंगाना पुलिस ने विस्फोटक सामग्री जब्त की जो अनधिकृत उपयोग के लिए थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और 20 बोरियों में रखे दस क्विंटल अमोनियम नाईट्रेट एवं एक ट्रॉली को जब्त किया है।’’

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये चार व्यक्तियों में दो पुलिस को चकमा देकर भाग गये।

पुलिस के अनुसार विस्फोटक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि दो फरार व्यक्तियों की धर-पकड़ की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosives seized from stone-breaking unit in Telangana, four arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे