नयी दिल्ली, 29 जनवरी दिल्ली के लुटियंस इलाके में इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार शाम विस्फोट हुआ है। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। धमाके में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
अधिकारी ने कहा, ''तीन कारों के शीशे टूट गए हैं। घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गई हैं।''
उन्होंने कहा कि दमकल विभाग को शाम 5 बजकर 11 मिनट पर घटना की सूचना मिली थी। घटनास्थल से कुछ ही किलोमीटर दूर 'बीटिंग रिट्रीट' कार्यक्रम चल रहा था।
इजरायली दूतावास एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।