पश्चिम बंगाल में प्लास्टिक फैक्ट्री में धमाका, चार की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Updated: November 19, 2020 14:01 IST2020-11-19T14:01:00+5:302020-11-19T14:01:00+5:30

Explosion in plastic factory in West Bengal, four killed, four seriously injured | पश्चिम बंगाल में प्लास्टिक फैक्ट्री में धमाका, चार की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

पश्चिम बंगाल में प्लास्टिक फैक्ट्री में धमाका, चार की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

माल्दा, (पबंगाल), 19 नवंबर पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले में बृहस्पतिवार को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में विस्फोट होने से कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये । पुलिस ने यह जानकारी दी ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज दिन में 11 बजे सुजापुर इलाके में स्थित फैक्ट्री में धमाका हुआ ।

उन्होंने बताया, ‘‘फैक्ट्री में काम करने वाले चार श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये ।’’

उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिये बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है।

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी आग बुझाने तथा मलबे में से जिंदा लोगों को बचाने में जुटे हैं ।

उन्होंने बताया कि जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion in plastic factory in West Bengal, four killed, four seriously injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे