कलियर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, दो मरे

By भाषा | Published: March 18, 2021 06:38 PM2021-03-18T18:38:01+5:302021-03-18T18:38:01+5:30

Explosion in firecracker factory in Kaliyar, two dead | कलियर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, दो मरे

कलियर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, दो मरे

हरिद्वार, 18 मार्च उत्तराखंड के हरिद्वार जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर कलियर में कथित तौर पर अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो महिलाओं समेत तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए ।

दोपहर का भोजनावकाश होने के चलते हताहतों की संख्या कम रही अन्यथा जान हानि अधिक हो सकती थी। फैक्ट्री में 25 मजदूर काम करते हैं लेकिन हादसे के समय वहां केवल पांच-सात लोग ही मौजूद थे ।

कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि धमाके में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायलों को निकटवर्ती रुड़की अस्पताल भेज गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे हुए हादसे के समय ज्यादातर मजदूर खाना खाने गए थे और धमाका इतना तेज था कि टिन शेड में चल रही फैक्ट्री के परखच्चे उड़ गए।

अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, वहीं पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। फैक्ट्री में हुए धमाके के कारणों का भी अभी पता नहीं चल पाया है ।

कलियर शरीफ दरगाह पर उर्स होने के कारण भीड़ भी थी और धमाका होते ही भगदड़ मच गई।

पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री रूडकी निवासी जाकिर की बताई जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion in firecracker factory in Kaliyar, two dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे