छत से बंदूक दिखाने के आरोप पर विधायक की सफाई: कहा-शरारती तत्व कर रहे बदनाम करने की कोशिश

By भाषा | Updated: April 30, 2021 17:39 IST2021-04-30T17:39:49+5:302021-04-30T17:39:49+5:30

Explanation of MLA on charges of showing gun from roof: said - mischievous elements are trying to discredit | छत से बंदूक दिखाने के आरोप पर विधायक की सफाई: कहा-शरारती तत्व कर रहे बदनाम करने की कोशिश

छत से बंदूक दिखाने के आरोप पर विधायक की सफाई: कहा-शरारती तत्व कर रहे बदनाम करने की कोशिश

जींद,30 अप्रैल हरियाणा विधानसभा के सदस्य डॉ.कृष्णा मिढा ने उनकी छत से कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों को बंदूक दिखाने के मामले में शुक्रवार को सफाई देते हुए कहा कि कुछ शरारती तत्व उन्हें एवं उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसी मुद्दे पर उन लोगों ने तीन मई को खाप महापंचायत बुलाई है।

विधायक ने सवाल किया कि अगर उनके परिवार पर लगे आरोप गलत पाए जाते हैं तो क्या खाप महापंचायत झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी?

मिढा ने कहा कि अगर महापंचायत में झूठे आरोप लगाने वालों पर कार्रवाई नहीं होती तो वह अदालत में मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे।

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के भड़काने पर किसान उनके घर का घेराव पहुंचे थे, उस दौरान पड़ोस के बच्चे छत पर एयर गन से बंदरों को भगा रहे थे लेकिन शरारती तत्वों ने पड़ोसियों के बच्चों को मेरे परिवार का बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explanation of MLA on charges of showing gun from roof: said - mischievous elements are trying to discredit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे