विशेषज्ञों ने पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम से मिली सीख अपनाने पर जोर दिया
By भाषा | Updated: September 25, 2021 19:58 IST2021-09-25T19:58:31+5:302021-09-25T19:58:31+5:30

विशेषज्ञों ने पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम से मिली सीख अपनाने पर जोर दिया
जयपुर, 25 सितंबर विशेषज्ञों ने लोगों में कोरोना बचाव टीकाकरण को लेकर हिचक को दूर करने के लिए पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम से मिली सीखों को अपनाने पर जोर दिया है।
आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय ने कोरोना बचाव टीकाकरण को लेकर हिचकिचाहट को कम करने के लिए एक संवाद आयोजित किया जिसमें लोगों के बीच टीकाकरण को लेकर झिझक दूर करने पर विस्तार से चर्चा की गई।
विश्वविद्यालय के प्रेजीडेंट डॉ. पीआर सोडानी ने कहा, "पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम ने सार्वजनिक स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए कई सीख दी जिन्हें कोरोना बचाव टीके को लेकर झिझक को दूर करने के लिए अपनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह आर्थिक, सामाजिक या यहां तक कि नीतिगत कारणों से उपजा मुद्दा है।
चेयरमैन डॉ एस डी गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण की पहुंच और इसको लेकर जागरूकता बढ़ाकर टीकाकरण हिचकिचाहट के मुद्दे को प्रभावी ढंग से प्रबंधित किया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।