निष्कासित भाजपा विधायक लोधी को ले जाएगी विधानसभा

By राजेंद्र पाराशर | Updated: December 6, 2019 04:02 IST2019-12-06T04:02:57+5:302019-12-06T04:02:57+5:30

पवई से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी को राजधानी की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने उनका निष्कासन कर दिया था

Expelled BJP legislator Lodhi will take assembly | निष्कासित भाजपा विधायक लोधी को ले जाएगी विधानसभा

निष्कासित भाजपा विधायक लोधी को ले जाएगी विधानसभा

Highlightsविधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले अब भाजपा फिर इस मुद्दे को लेकर सक्रिय हुई है.भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए विधायक लोधी को सदन में ले जाया जाए

प्रदेश में निष्कासित भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा ने अब हाईकोर्ट का हवाला देकर विधायक लोधी को शीतकालीन सत्र में सदन में ले जाने की बात कही है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर विधायक को निष्कासित कर पवई विधानसभा सीट रिक्त कर दी है.

पवई से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी को राजधानी की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने उनका निष्कासन कर दिया था. इसके बाद यह सीट रिक्त घोषित कर चुनाव आयोग को इसकी सूचना दे दी गई थी. इसके बाद लोधी हाईकोर्ट गए और उन्होंने स्टे ले आए थे. बाद में भाजपा ने राज्यपाल लालजी टंडन और फिर विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति से मुलाकात कर निष्कासन वापस लेने की मांग की थी, मगर अब तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले अब भाजपा फिर इस मुद्दे को लेकर सक्रिय हुई है. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए विधायक लोधी को सदन में ले जाया जाए. इसके चलते प्रहलाद लोधी भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे और संगठन पदाधिकारियों से उन्होंने मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होनें कहा कि विधानसभा सत्र में वो जरूर शामिल होंगे. उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि उनकी सीट खाली है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया था और उन्हें जाने का अधिकार है. उन्होंने कहा अगर उन्हें विधानसभा सत्र के अंदर नहीं जाने दिया तो वो जबरदस्ती जाएंगे. भाजपा के सभी विधायक और नेता प्रतिपक्ष उनके साथ हैं और अगर उन्हें बाहर करने की कोशिश की गई तो सब सत्र का बहिष्कार करेंगे.

उल्लेखनीय है कि एक अधिकारी के साथ मारपीट के मामले में विशेष अदालत ने प्रहलाद लोधी को 2 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद विधानसभा ने प्रहलाद लोधी की विधानसभा सदस्यता को खत्म कर दिया था, लेकिन जबलपुर हाईकोर्ट ने प्रहलाद लोधी की सजा पर 7 जनवरी तक रोक लगा दी थी. विधानसभा का सत्र 17 दिसंबर से शुरू होेने वाला है.ये सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा.

Web Title: Expelled BJP legislator Lodhi will take assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे