Exit Poll: सर्वे में कौन आगे कौन पीछे,सर्वे एजेंसियों की जानिए रिपोर्ट

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: November 30, 2023 07:10 PM2023-11-30T19:10:21+5:302023-11-30T19:10:21+5:30

मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को घोषित होने वाले नतीजे से ठीक 3 दिन पहले जानिए की, कौन सी पार्टी सत्ता के करीब है। एग्जिट पोल की एजेंसी में कौन सी पार्टी को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है। किस एजेंसी ने किस पार्टी की सरकार बनने का दावा किया है। जानिए पूरी रिपोर्ट

Exit Poll Survey | Exit Poll: सर्वे में कौन आगे कौन पीछे,सर्वे एजेंसियों की जानिए रिपोर्ट

Exit Poll: सर्वे में कौन आगे कौन पीछे,सर्वे एजेंसियों की जानिए रिपोर्ट

एग्जिट पोल

 जारी किए गए अनुमान के मुताबिक, बीजेपी को 100 से 123 सीट मिलने का अनुमान बताया है। वहीं कांग्रेस को 102 से 125 सीट मिलने का अनुमान है। TARGET के एग्जिट पोल में बीजेपी को 116 कांग्रेस को 111 और अन्य को तीन सीट मिलती है। यहां कड़ी टक्कर बताई जा रही है।Axis My India के सर्वे में 106 से 116 बीजेपी और 111 से 121 कांग्रेस के खाते में जा रही है।

रिपब्लिक मोट्राइन का एग्जिट पोल
मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार
बीजेपी को मिल सकती है 118-130 सीट
कांग्रेस की सीट में जा सकती है 97-107 सीट
अन्य के खाते में जा सकती है 2 सीट

दिल्ली : CNX का एग्जिट पोल
मध्यप्रदेश में मिल सकती है कांग्रेस को बढ़त
कांग्रेस को मिल सकती है 111 से 121 सीट
बीजेपी को मिल सकती है 106 से 116 सीट
अन्य के खाते में जा सकती है 6 सीट

दिल्ली : जन की बात का एग्जिट पोल
MP में बीजेपी कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला
बीजेपी को 100 से 123 सीट मिलने का अनुमान
कांग्रेस को 102 से 125 सीट मिलने का अनुमान है।

कुल मिलाकर मध्य प्रदेश में कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है। बीजेपी और कांग्रेस आंकड़ों में आगे पीछे नजर आ रहे हैं। एग्जिट पोल यदि सटीक बैठते हैं तो इस बार के सरकार बनाने में तीसरे दल के विधायक और निर्दलीयों का सहारा होगा। मतलब साफ है की एग्जिट पोल में यह साफ होता हुआ जरूर नजर आ रहा है कि मध्य प्रदेश में कहीं पर बीजेपी तो कहीं पर कांग्रेस भारी दिख रही है। लेकिन असल नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे और उसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी। कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार होगी और कौन सा सर्वे सटीक होगा। लेकिन एग्जिट पोल ने सियासी दलों की नींद जरुर उड़ा दी है। यदि तीन दिसंबर को आने वाले नतीजे 2018 के चुनाव नतीजों को रिपपिट करते है तो भाजपा और कांग्रेस के लिए सरकार बनाना सबसे बड़ी चुनौती होगा। लेकिन एग्जिट पोल तीन दिसंबर को किसने सही साबित होते है और किसका सर्वे सटीक बैठता है ये अब ज्यादा दिलचस्प होगा....

Web Title: Exit Poll Survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे