महात्मा गांधी की ऐतिहासिक रेल यात्रा पर दक्षिण रेलवे मुख्यालय में प्रदर्शनी

By भाषा | Updated: October 2, 2021 19:29 IST2021-10-02T19:29:26+5:302021-10-02T19:29:26+5:30

Exhibition on the historic train journey of Mahatma Gandhi at Southern Railway Headquarters | महात्मा गांधी की ऐतिहासिक रेल यात्रा पर दक्षिण रेलवे मुख्यालय में प्रदर्शनी

महात्मा गांधी की ऐतिहासिक रेल यात्रा पर दक्षिण रेलवे मुख्यालय में प्रदर्शनी

चेन्नई, दो अक्टूबर महात्मा गांधी की 152वीं जयंती तथा देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर दक्षिण रेलवे ने यहां अपने मुख्यालय में विरासत चित्र वीथी में एक विशेष खंड बनाया है जो राष्ट्रपिता की ऐतिहासिक रेल यात्रा को समर्पित है।

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक जॉन थॉमस ने राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि आजादी के संघर्ष के दौरान गांधी की दक्षिण भारत एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की रेल यात्राओं की तस्वीरों को यहां प्रस्तुत किया गया है।

इसके मुताबिक थॉमस ने स्वच्छता पखवाड़े के समापन पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने गहन स्वच्छता अभियान का आयोजन करने के लिए दक्षिण रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exhibition on the historic train journey of Mahatma Gandhi at Southern Railway Headquarters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे