गुजरात में अभ्यास 'सागर शक्ति' समाप्त
By भाषा | Updated: November 22, 2021 22:45 IST2021-11-22T22:45:17+5:302021-11-22T22:45:17+5:30

गुजरात में अभ्यास 'सागर शक्ति' समाप्त
अहमदाबाद, 22 नवंबर सशस्त्र बलों और अन्य सुरक्षा संगठनों का चार दिवसीय बहु-एजेंसी अभ्यास सोमवार को गुजरात में संपन्न हुआ। इस अभ्यास में उभरते खतरों से निपटने के लिए व्यापक समन्वय और उनके बीच परिचालन डेटा साझा करना शामिल था ।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना, भारतीय तटरक्षक बल, सीमा सुरक्षा बल और गुजरात सुरक्षा तंत्र ने गुजरात के कच्छ प्रायद्वीप के क्रीक सेक्टर में आयोजित इस अभ्यास में हिस्सा लिया।
बयान में कहा गया है कि यह अभ्यास ‘‘सागर शक्ति’’ 19 से 22 नवंबर के बीच आयोजित किया गया । यह राजस्थान और गुजरात के प्रशिक्षण क्षेत्रों में चल रहे ‘‘दक्षिण शक्ति’’ अभ्यास का हिस्सा है ।
पत्र सूचना कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पुलिस, मरीन पुलिस और मत्स्य विभाग समेत गुजरात की एजेंसियों ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया ।
इसमें कहा गया है, ‘‘अभ्यास में तीनों आयामों में एक साथ एकीकृत तरीके से बलों द्वारा सैनिकों और युद्धाभ्यास को सम्मिलित करना शामिल था ।’’
इस अभ्यास में शामिल होने वाली एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शिरकत की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।