लाइव न्यूज़ :

Exclusive: राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर खुलकर बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पढ़ें पूरा इंटरव्यू

By शीलेष शर्मा | Updated: August 12, 2020 06:01 IST

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकमत समाचार के सवालों का जवाब दिया और खुलकर अपनी बात रखी।

Open in App
ठळक मुद्देसचिन पायलट की वापसी के फॉर्मूले पर अशोक गहलोत ने कहा कि ये हाई कमान को पता है।उन्होंने कहा कि मुझसे कोई अगर मेरी पार्टी का MLA नाराज है, तो जिम्मेदारी मेरी बड़ी बनती है।

राजस्थान में लंबे समय से जारी सियासी उठापटक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बागी सचिन पायलट की वापसी के बाद भी सबकुछ ठीक होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि कांग्रेस के कई विधायकों ने सचिन पायलट व अन्य बागी विधायकों की वापसी को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकमत समाचार के सवालों का जवाब दिया।

सवाल- क्या फ़ॉर्मूला तय हुआ?

जवाब- ये तो हाई कमान को पता है। जो देखा आपने कि जो 3 लोगों की कमेटी बनी है, तो कोई उनकी शिकायत होगी, वो उनको बता देंगे।

सवाल- कल भंवरलाल शर्मा ने भी आपसे मुलाकात की, उन्होंने भी कई मुद्दे रखे, जैसे विकास के मुद्दे की उन्होंने बात की, कई सारे मुद्दे तो अब सब चीजें हल  हो गई हैं ?

जवाब- देखिए अब जो कल फैसले हुए हैं और उसके बाद में आगे की रणनीति अब बनेगी।

सवाल- विधायकों  का ये कहना है कि जो पार्टी के साथ रहे क्या वफ़ादारी उनका अपराध था, उसके बारे में क्या कहना चाहेंगे?

जवाब- देखिए वो तो एक इतिहास बन गया है, 100 से अधिक लोगों को इतने लंबे समय तक एक साथ रहना और एक आदमी टूट कर नहीं गया, पूरा जोर लगा लिया बीजेपी के नेताओं ने, पूरा षड्यंत्र किया सरकार को किसी कीमत पर गिराना, उस माहौल के अंदर अगर हमारे MLAs, एक आदमी छोड़कर नहीं गया, आप कल्पना कीजिए उसके बाद में हमारे दिल में क्या स्थिति होगी आप जान सकते हो और मैंने उन लोगों को कहा है कि आप लोगों ने इतिहास बना दिया और जब तक मैं रहूंगा जिंदा, आप लोगों के अभिभावक के रूप में रहूंगा, ये मैंने उनको कहा है और मेरा फर्ज बनता है कि एक आदमी, लोभ-लालच-हॉर्स ट्रेडिंग क्या नहीं हो रहा था, डराने के धमकाने के काम हो रहे थे, एक आदमी छोड़कर नहीं जाए और इतने लंबे समय तक होटलों में रहना पड़े जिनको, उनको हम कैसे भूल सकते हैं।

तो उनके लिए हमारे दिल में जो भाव है वो जानते हैं, मैं जानता हूं और उसी कारण से उन लोगों ने विश्वास करके मुझपर, हाई कमान पर उन्होंने वहां रहना स्वीकार किया। उनको विश्वास हाई कमान पर भी है, मुझपर भी है, उसको हम बनाए रखेंगे, किसी कीमत पर, ये निश्चिंत रहो और जो लोग आए हैं अब वो किन परिस्थितियों में गए हैं, क्यों गए हैं, क्या वादे किए गए थे उनसे, क्या नाराज़गी मुझसे है, वो हम दूर करने का प्रयास करेंगे। जो आदमी सत्ता में होता है, असेंबली के अंदर भी सत्ता पक्ष जो होता है उसकी ज्यादा ज़िम्मेदारी होती है विपक्ष को साथ लेकर चलने की। उसी प्रकार से आज अगर मैं मुख्यमंत्री हूं और मुझसे कोई अगर मेरी पार्टी का MLA नाराज़ है, तो ज़िम्मेदारी मेरी बड़ी बनती है कि मैं कैसे वापस संतुष्ट उनको करूं, उनका दिल जीतूं, ये मेरी ज़िम्मेदारी है, वो मैं पहले निभाता आया हूं जिंदगी भर, अब भी निभाऊंगा, कोई दिक्कत नहीं है।

अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी 5 साल तक शासन करेगी और हम अगला चुनाव जीतकर आएंगे। (फाइल फोटो)" title="अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी 5 साल तक शासन करेगी और हम अगला चुनाव जीतकर आएंगे। (फाइल फोटो)"/>
अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी 5 साल तक शासन करेगी और हम अगला चुनाव जीतकर आएंगे। (फाइल फोटो)

सवाल- ये तो पहले भी हो सकता था, 32 दिन पहले भी बातचीत हो सकती थी, इतना ये सब हुआ है, अच्छा थोड़े ही हुआ है ये?

जवाब- अब ये तो जो भागीदार थे, कभी मिलें तो आप बातचीत कीजिएगा उनसे। और इसके अलावा, बीजेपी को जो मुंह की खानी पड़ी है, मेरे ख्याल से देश के अंदर राजस्थान की जनता ने एकजुटता दिखाई प्रदेश वासियों ने, ये असली जीत प्रदेश वासियों की है। मैंने जो पत्र लिखा था, मीडिया ने उसको ढंग से जगह नहीं दी है और भास्कर ने जो मेरी फोटो दी है, ऐतिहासिक फोटो है वो कि मैं बहुत भावुक हो गया हूं और पता नहीं क्या-क्या उसने लिखा है। तो ये मीडिया का एक कैरेक्टर भी ऐसे सामने आता है। इतना प्यार से मैंने पत्र लिखा, 200 विधायकों को लिखा और मैंने क्या कहा उसमें- अपनी आत्मा से, अपने परिवार से, अपने मतदाताओं से पूछो, फिर फैसला करो और उसके बाद में भी मीडिया ने उस पत्र को जो इम्पॉर्टेंस देनी चाहिए थी, वो नहीं दी गई, नंबर एक।

नंबर दो, इनकी जो धज्जियां उड़ी हैं इन बीजेपी नेताओं की, कि कहां तो वो, तीन-तीन प्लेन हायर किए गए एयरक्राफ़्ट को गुजरात भेजने के लिए, एक प्लेन जा पाया है इनका, दूसरा आज उनको बाड़ेबंदी करनी थी, बुला लिया गया सबको, अचानक मीटिंग कैंसिल कर दी गई, तो आप सोच सकते हो कि इनकी जो स्थिति बनी है और जो हमारे साथियों ने इनकी दुर्गति की है, ये भी याद रखेंगे कि जिस रूप में ये षड्यंत्र करते हैं, तो षड्यंत्र कामयाब नहीं होने वाले हैं और राजस्थान की जनता ने दिखा दिया है, हमारे कार्यकर्ताओं ने दिखा दिया है, हमारे विधायकों ने दिखा दिया है कि बीजेपी का जो अहम है, घमंड है, अहंकार है, देश के अंदर हर राज्य के अंदर कांग्रेसजनों के अंदर उत्साह का संचार हुआ है और सब मिलकर इनका मुकाबला कर सकते हैं, डेमोक्रेसी को बचाने का संघर्ष सबसे बड़ा है, उसमें भागीदार बन सकते हैं और हम सबका कर्त्तव्य है, आप लोगों का भी है, हर प्रदेशवासी, हर देशवासी का है क्योंकि अभी संकट डेमोक्रेसी को बचाने का है।

ईडी-इनकम टैक्स-सीबीआई का दुरुपयोग, आप देख रहे हो जयपुर में क्या-क्या हो रहा है, चुन-चुनकर के और बेशर्माई से.... कांग्रेस वाले जब राज करते थे तो हर चीज देखते थे, 'जनता क्या सोचे गी, जनता क्या कहेगी, लोग क्या कहेंगे', ये हमारी भावना होती थी, उसके अकॉर्डिंग टू फैसले होते थे, मुख्यमंत्री के इस्तीफ़े, रेल मंत्री के इस्तीफ़े, लॉ मिनिस्टर के इस्तीफे। अब इतनी बे शर्म सरकार आई है, लोग क्या कहेंगे, चिंता ही नहीं है। जब आप धर्म के नाम पर राजनीति करोगे, तो फिर ये जो आपकी भावना है कि 'परवाह ही मत करो लोग क्या कहेंगे, धर्म के नाम पर डिवाइड करो, चुनाव जीतकर आओ।' 

31 पर्सेंट पर आए पहले, अब आए 39 पर्सेंट पर, बाकी लोग रहते नहीं हैं क्या देश के अंदर? 70 पर्सेंट लोग क्या सोचते हैं? तो ये भूलना नहीं चाहिए सरकार को। जिस प्रकार का माहौल बनाया गया वो सब कहानी आपके सामने है।क्या आपके विधायक राजी हैं इस वापसी से, उनसे बातचीत हो गई या होगी आज ?जवाब- बातचीत होती रहती है, राजनीति में आप जानते हैं कि समय-समय पर हम लोग बात करते हैं, आपस में मेल-मिलाप होता है, उसकी चिंता नहीं करें। पार्टी एकजुट रहेगी, पार्टी 5 साल तक शासन करेगी, अगला चुनाव जीतकर आएंगे हम लोग। पब्लिक ने तय कर लिया है, ये जो बीजेपी ने षड्यंत्र किया है, इसका सबक सिखाने का मौका अब आम जनता के सामने आएगा, अगला चुनाव, 2023 का चुनाव आएगा और 5 साल तक सरकार चलेगी। सरकार बहुमत में पहले थी, आज भी है, कल भी रहेगी, इनके मंसूबों पर पानी फिर गया है।

टॅग्स :अशोक गहलोतराजस्थान सरकारराजस्थानकांग्रेससचिन पायलट
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत