Excise Policy Row: जांच जारी और सच सबके सामने आएगा, मनीष सिसोदिया के आरोपों पर दिल्ली के पूर्व एलजी ने दिया जवाब
By मेघना सचदेवा | Updated: August 9, 2022 19:34 IST2022-08-09T19:34:05+5:302022-08-09T19:34:05+5:30
Excise Policy Row:पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अनधिकृत इलाकों में शराब की दुकानें खोलने के मुद्दे पर रुख बदलने का आरोप लगाया था।

Excise Policy Row: जांच जारी और सच सबके सामने आएगा, मनीष सिसोदिया के आरोपों पर दिल्ली के पूर्व एलजी ने दिया जवाब
नई दिल्लीः दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अनधिकृत इलाकों में शराब की दुकानें खोलने के मुद्दे पर रुख बदलने का आरोप लगाया था।
अब इस पर अनिल बैजल ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि जो भी आरोप मनीष सिसोदिया ने लगाए हैं वो सभी झूठे हैं। बैजल ने कहा कि सिसोदिया ने खुद को बचाने के लिए ऐसे आरोप लगाए हैं। शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मनीष सिसोदिया ने कहा कि अनधिकृत क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने के मुद्दे पर पूर्व उपराज्पाल के रुख में बदलाव की जांच के लिए सीबीआई को पत्र लिखा है।
सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने मई 2021 में नई आबकारी नीति पारित की। इस नीति के तहत अनधिकृत क्षेत्र में भी दुकानें बंटनी थी जिस पर उपराज्यपाल ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी लेकिन जब दुकानों की फाइल गई तो उन्होंने अपना मन बदल लिया और उपराज्यपाल ने नई शर्त रखी जिससे दिल्ली सरकार को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ।
अनिल बैजल ने कहा कि सिसोदिया अपने आप को और अपने सहयोगियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जो भी आरोप लगाए हैं वो सफेद झूठ हैं। सिसोदिया द्वारा निजी कंपनियों का पक्ष लेने के आरोपों पर पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार के सभी गैरकानूनी फैसलों पर सवाल उठाए थे। आगे उन्होंने कहा कि आज भी कोई कानून दिल्ली में अनधिकृत क्षेत्र में दुकानें खोलने की इजाजत नहींं देता है। जांच में सब साफ हो जाएगा।
मामले में कई अधिकारियों को किया गया सस्पेंड
बता दें कि इस मामले को लेकर जहां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर साजिश के आरोप लगाए थे। वहीं दिल्ली के एलजी विनय कमार सक्सेना ने सीबीआई जांच के लिए कहा है साथ ही कई एक्साइज अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया है।