पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती एक संवेदनशील निर्णय, आम आदमी को मिलेगी राहत: शाह

By भाषा | Published: November 4, 2021 12:58 PM2021-11-04T12:58:39+5:302021-11-04T12:58:39+5:30

Excise duty cut on petrol, diesel a sensitive decision, common man will get relief: Shah | पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती एक संवेदनशील निर्णय, आम आदमी को मिलेगी राहत: शाह

पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती एक संवेदनशील निर्णय, आम आदमी को मिलेगी राहत: शाह

नयी दिल्ली, चार नवंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बहुत ही संवेदनशील निर्णय है और इससे न केवल आम आदमी को राहत मिलेगी बल्कि मुद्रास्फीति में भी कमी आएगी।

शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा शासित राज्य सरकारों ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को और कम करके लोगों को अधिक राहत देने का सराहनीय काम किया है।

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिवाली पर पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये की कमी करके आम जनता को बड़ी राहत दी है।’’

शाह ने हिंदी में ट्वीट करके कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी के बाद भी दी गई राहत बेहद संवेदनशील फैसला है। इसके लिए मैं मोदी जी को धन्यवाद देता हूं।’’

गृह मंत्री ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री के इस ‘दिवाली उपहार’ से न सिर्फ आम आदमी को राहत मिलेगी, बल्कि महंगाई में भी कमी आएगी।

केंद्र ने बुधवार को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की, ताकि उपभोक्ताओं को ईंधन की रिकॉर्ड उच्च खुदरा कीमतों से राहत मिल सके।

कई भाजपा शासित राज्यों के अलावा बिहार ने भी वैट दरों में कमी की जहां भाजपा सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है। इससे उपभोक्ताओं को और राहत मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Excise duty cut on petrol, diesel a sensitive decision, common man will get relief: Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे