'वायुसेना में स्वदेशीकरण की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास': वायुसेना प्रमुख वी. आर. चौधरी

By फहीम ख़ान | Updated: August 30, 2024 21:10 IST2024-08-30T21:08:48+5:302024-08-30T21:10:02+5:30

वायुसेना प्रमुख वी. आर. चौधरी ने अपने संबोधन में उभरते भू-राजनीतिक परिदृश्य और उससे जुड़ी परिचालन चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कमांडरों से आगे की सोच रखने, उन्नत प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करने तथा उपलब्ध संसाधनों की प्रभावशीलता को अधिकतम करने का आग्रह किया।

'Excellent effort towards indigenisation in the Air Force': Air Force Chief V.R. Choudhary | 'वायुसेना में स्वदेशीकरण की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास': वायुसेना प्रमुख वी. आर. चौधरी

'वायुसेना में स्वदेशीकरण की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास': वायुसेना प्रमुख वी. आर. चौधरी

नागपुर: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी ने कहा है कि वायुसेना में स्वदेशीकरण की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास हो रहे है। "आत्मनिर्भर भारत" पहल ने इसे बल प्रदान किया है। वे नागपुर में आयोजित दो दिवसीय वायुसेना के मेंटेनेंस कमांड कमांडर्स कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल वी.आर चौधरी ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता की। 

वायुसेना प्रमुख ने अपने संबोधन में उभरते भू-राजनीतिक परिदृश्य और उससे जुड़ी परिचालन चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कमांडरों से आगे की सोच रखने, उन्नत प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करने तथा उपलब्ध संसाधनों की प्रभावशीलता को अधिकतम करने का आग्रह किया।

उन्होंने सभी कार्मिकों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी करने पर भी जोर दिया। रखरखाव कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग ने वायुसेना प्रमुख का स्वागत किया। वायुसेना प्रमुख को इस समय औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

सम्मेलन का समापन एयर चीफ मार्शल चौधरी द्वारा अधिकारियों, वायुसैनिकों, नागरिकों और रक्षा सुरक्षा कोर के कर्मियों के साथ बातचीत के साथ हुआ। इस दौरान उन्होंने उन पर पेशेवर उत्कृष्टता के लिए जोर दिया और क्षमता वृद्धि की दिशा में प्रभावी योगदान करने के लिए कहा। 

Web Title: 'Excellent effort towards indigenisation in the Air Force': Air Force Chief V.R. Choudhary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे