होशियारपुर, 19 मार्च पंजाब में होशियारपुर के एक गांव में दो वर्षीय एक बालिका से कथित तौर पर बलात्कार के प्रयास के लिए शुक्रवार को एक पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि लड़की की दादी ने आरोप लगाया कि यह घटना बृहस्पतिवार को उस समय हुई जब वह (बालिका) अपने घर के आंगन में खेल रही थी।
महिला ने कहा कि उसने अपनी पोती को आरोपी से छुड़ाने की कोशिश की लेकिन आरोपी मौके से भाग गया।
सहायक उप-निरीक्षक हरगोपाल ने कहा कि आरोपी के खिलाफ माहिलपुर थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।