पूर्व उग्रवादी की मौत: शिलांग से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं, 13 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील

By भाषा | Updated: August 20, 2021 22:11 IST2021-08-20T22:11:12+5:302021-08-20T22:11:12+5:30

Ex-militant killed: No untoward incident reported from Shillong, curfew relaxed for 13 hours | पूर्व उग्रवादी की मौत: शिलांग से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं, 13 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील

पूर्व उग्रवादी की मौत: शिलांग से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं, 13 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने शुक्रवार को कहा कि शिलांग में पिछले 24 घंटों के दौरान किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है और दिन में 13 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है।पूर्व उग्रवादी नेता चेरिस्टरफील्ड थांगखियू की मौत के बाद हिंसा के कारण शिलांग में स्वतंत्रता दिवस पर कर्फ्यू लगाया गया था। पुलिस बल ने 13 अगस्त को शिलांग के मावलाई इलाके में हाइनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) के पूर्व स्वयंभू महासचिव थांगखियू को मुठभेड़ में मार गिराया था। हाल में राज्य में आईईडी धमाके के सिलसिले में यह कार्रवाई की गयी थी। संगमा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली है। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में शांति है और राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पक्षों के साथ चर्चा की गई है।’’ मेघालय सरकार ने कहा है कि घटना की न्यायिक जांच मेघालय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) टी वैफेई द्वारा की जाएगी। वह तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। ईस्ट खासी हिल्स जिले की उपायुक्त आई. लालू ने कहा कि कोई अप्रिय वारदात नहीं होने के कारण शुक्रवार को सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई। बृहस्पतिवार को सुबह पांच बजे से 12 घंटे के लिए कर्फ्यू हटा लिया गया था। उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक शाम छह बजे से रात का कर्फ्यू लागू रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ex-militant killed: No untoward incident reported from Shillong, curfew relaxed for 13 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे