नौकरशाह संजीव चतुर्वेदी ने मोदी को लिखा पत्र, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के साथ बातचीत का मांगा ब्योरा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 16, 2019 06:35 AM2019-04-16T06:35:59+5:302019-04-16T06:35:59+5:30

एजेंसी व्हिसिलब्लोवर (भंडाफोड़ करने वाले) नौकरशाह संजीव चतुर्वेदी ने अपने लगातार उत्पीड़न का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 2014 में उनकी तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से हुई बातचीत का ब्योरा देने की मांग की है

ex cvo aiims sanjeev chaturvedi writes to pm modi demand details of interaction with harshvardhan | नौकरशाह संजीव चतुर्वेदी ने मोदी को लिखा पत्र, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के साथ बातचीत का मांगा ब्योरा

नौकरशाह संजीव चतुर्वेदी ने मोदी को लिखा पत्र, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के साथ बातचीत का मांगा ब्योरा

एजेंसी व्हिसिलब्लोवर (भंडाफोड़ करने वाले) नौकरशाह संजीव चतुर्वेदी ने अपने लगातार उत्पीड़न का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 2014 में उनकी तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से हुई बातचीत का ब्योरा देने की मांग की है. चतुर्वेदी ने 28 फरवरी को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि मोदी और हर्षवर्धन के बीच बातचीत के बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी के पद से हटाया गया था.

नौकरशाह ने पत्र फरवरी में लिखा गया था, लेकिन उसकी सामग्री तक पहुंच हाल में बनी. चतुर्वेदी ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जो उनके उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार हैं. साथ ही उन्होंने वर्तमान मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की स्थिति का खुलासा केंद्रीय सूचना आयोग के हाल के आदेश के अनुरूप करने की भी मांग की है. दायर की थी आरटीआई चतुर्वेदी ने पत्र में कहा है कि पीएम मोदी और हर्षवर्धन के बीच 23 अगस्त 2014 को फोन पर हुई बातचीत के बाद उन्हें लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ा और चार उच्च न्यायालयों, न्यायाधिकरणों और उच्चतम न्यायालय में एक दर्जन से अधिक मुकदमों में घसीटा गया.

चतुर्वेदी की ओर से दायर आरटीआई सवाल पर मिले जवाब के अनुसार टेलीफोन पर हुई बातचीत चतुर्वेदी को एम्स के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) के पद से हटाने के मुद्दे पर हुई थी. यह लिखा है पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव लव वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को जारी 23 अगस्त 2014 की तिथि वाले में पत्र में कहा गया है कि माननीय प्रधानमंत्री की माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के साथ श्री संजीव चतुर्वेदी, उप सचिव, एम्स, नई दिल्ली को सीवीओ, एम्स के प्रभार से मुक्त करने के संबंध में टेलीफोन पर बातचीत हुई. पत्र में लिखा है कि इस संबंध में एक विस्तृत नोट माननीय प्रधानमंत्री के अवलोकन के लिए पेश किया गया.

Web Title: ex cvo aiims sanjeev chaturvedi writes to pm modi demand details of interaction with harshvardhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे