रमजान के दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय से की ये खास अपील

By निखिल वर्मा | Updated: April 24, 2020 16:03 IST2020-04-24T15:58:06+5:302020-04-24T16:03:43+5:30

Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए भारत में 3 मई 2020 तक देशव्यापी लॉकडाउ है.

everyone to maintain social distancing not to offer prayers at mosques Asaduddin Owaisi | रमजान के दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय से की ये खास अपील

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमुस्लिम संगठनों ने इस बार रमजान के दौरान घर पर ही इफ्तार एवं इबादत करने की अपील की हैकेंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी अपील कर चुके हैं कि रमजान के दौरान नमाजी अपने घरों में ही इबादत व इफ्तार करें।

रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय से खास अपील की है। उन्होंने हर किसी से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है। साथ ही ओवैसी ने कहा, मस्जिदों में नमाज अदा न करें क्योंकि शाम 7 बजे ही कर्फ्यू शुरू हो जाात है और किसी भी इस दौरान घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं हैं।

जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमामों ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान मुसलमानों से घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की है। साथ ही कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का भी सख्ती से पालन करने की अपील की है। रमजान का महीना शनिवार से शुरू होने की उम्मीद है।

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायवती ने शुक्रवार को रमजान की मुबारकबाद देते हुये कहा कि इस दौरान सभी घर में ही इबादत करें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। मायावती ने ट्वीट किया है, ‘‘देश के समस्त मुस्लिम भाईयों-बहनों व उनके परिवार वालों को रमज़ान के मुबारक महीने की दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएं। अलस्सुबह से लेकर शाम तक के रोजे़ (उपवास) व नित्य कामकाज के साथ ही तिलावत-ए-कुरआन, नमाज़ व तरावीह आदि के इस फर्ज़ महीने में ज़कात (दान) इस माह की ख़ास ख़ूबियाँ हैं।’’

उन्होंने लिखा है, ‘‘वैसे तो नमाज, इफतार, तरावीह आदि साथ मिलजुलकर करने का अमल है, लेकिन कोरोना प्रकोप का तकाज़ा है कि ये इबादतें घर में रहकर ही की जाएं व लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन किया जाए ताकि आप व आपके पड़ोसी दोनों ही कोरोना वबा से महफूज रहें।’

Web Title: everyone to maintain social distancing not to offer prayers at mosques Asaduddin Owaisi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे