उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि भगवान राम सभी के हैं। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन किए जाने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, "तथ्य यह है कि भगवान राम सभी के हैं। वह व्यापक आस्था के प्रतीक हैं।" योगी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ संकेत करते हुए कहा, "आपके नाम के आगे भी राम ही जुड़ा हुआ है। मैं समझता हूं कि अगर किसी के नाम के आगे सबसे ज्यादा कोई नाम जुड़ा है तो वह भगवान राम का ही है। इससे सिद्ध होता है कि भगवान राम हमारी आस्था, हम सभी की आस्था और सांसों में बसे हैं।" उन्होंने कहा कि भगवान राम के प्रति इसी अगाध आस्था के कारण अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।