जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, गांदरबल में हर ग्रामीण परिवार को नल जल कनेक्शन दिया गया: जल शक्ति मंत्रालय

By भाषा | Updated: December 17, 2020 21:06 IST2020-12-17T21:06:39+5:302020-12-17T21:06:39+5:30

Every rural family was given a tap water connection in Ganderbal, Srinagar, Jammu and Kashmir: Ministry of Water Power | जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, गांदरबल में हर ग्रामीण परिवार को नल जल कनेक्शन दिया गया: जल शक्ति मंत्रालय

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, गांदरबल में हर ग्रामीण परिवार को नल जल कनेक्शन दिया गया: जल शक्ति मंत्रालय

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर जल शक्ति मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जम्मू-कश्मीर के गांदरबल और श्रीनगर जिलों में हर ग्रामीण परिवार को नल से जल का कनेक्शन दिया गया है।

केंद्र शासित प्रदेश में 2022 तक हर ग्रामीण घर में नल का जल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लक्ष्य को 100 प्रतिशत प्राप्त करने की योजना बनाई गई है। जल जीवन मिशन का लक्ष्य 2024 तक देश के सभी ग्रामीण घरों में नल का जल कनेक्शन प्रदान करना है।

जल शक्ति मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के गांदरबल और श्रीनगर जिलों के हर घर को नल का जल कनेक्शन दिया गया है और हर परिवार को अपने घरों में नल के जरिए पीने योग्य पानी मिल रहा है।"

जम्मू-कश्मीर के 18.17 लाख ग्रामीण परिवारों में से 8.66 लाख (48 प्रतिशत) को नल से जल के कनेक्शन दिए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में 2020-21 के दौरान 2.32 लाख घरों में नल कनेक्शन देने की योजना बनाई गई है।

अब तक एक राज्य (गोवा), जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और गांदरबल, हिमाचल प्रदेश के लाहौल, स्पीति सहित 18 जिलों में और 423 से अधिक प्रखंडों, 33,000-ग्राम पंचायतों और 60,000 गाँवों में 100 प्रतिशत घर को नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा कि एक साल से भी कम समय में देश में लगभग 2.80 करोड़ घरों में नल का जल कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है।

मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में देश के 6.03 करोड़ घरों (32 प्रतिशत) को उनके घरों में नल का पानी दिया जा रहा है। हर साल तीन करोड़ से ज्यादा घरों में नल का जल कनेक्शन दिया जाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Every rural family was given a tap water connection in Ganderbal, Srinagar, Jammu and Kashmir: Ministry of Water Power

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे