धोनी की आधार डाटा लीक पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 19, 2018 13:03 IST2018-01-19T12:46:59+5:302018-01-19T13:03:43+5:30
कोर्ट ने क्रिकेटर धोनी का डाटा लीक होने का उदाहरण देते हुए कहा कि जब किसी सेलिब्रेटी का डाटा लीक हो सकता है तो आम आदमी का क्यों नहीं।

pic courtesy: Twitter
आधार कार्ड की अनिवार्यता मामले में पिछले दो दिन से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली संवैधानिक बेंच ने लोगों की निजी जानकारी लीक होने पर चिंता जताई है। कोर्ट ने क्रिकेटर धोनी का डाटा लीक होने का उदाहरण देते हुए कहा कि जब किसी सेलिब्रेटी का डाटा लीक हो सकता है तो आम आदमी का क्यों नहीं। कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा की वे सेफ्टी के लिए क्या कदम उठा रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने 'सरकार लगातार आधार के फुलप्रूफ होने का दावा कर रही है, लेकिन अभी हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी का डाटा लीक हो गया था। बीते दिनों ट्विटर पर महेंद्र सिंह धोनी की आधार कार्ड के लिए फिंगर प्रिंट लेते हुए फोटो वायरल हुई थी। इसके बाद उनकी पत्नी साक्षी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से नाराजगी जाहिर की थी।
VLE of @CSCegov_ delivers #Aadhaar service to @msdhoni. Legendary cricketer's #Digital hook (shot). pic.twitter.com/Xe62Ta63An
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) March 28, 2017
मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, 'अगर आपको इंश्योरेंस चाहिए तो आप प्राइवेट पार्टी के पास जाते हैं। अगर आपको फोन चाहिए तो आप प्राइवेट पार्टी के पास जाते हैं। अगर प्राइवेट कंपनी आपसे एड्रेस प्रूफ मांगती है, तो आपको कोई दिक्कत नहीं। लेकिन जब सरकार मांगती है तो ये आपकी पहचान से जुड़ जाता है।'