मुख्यमंत्री के मेरठ दौरे से पहले ही भाजपा नेता ने मेडिकल कॉलेज के बदतर हालत की शिकायत की
By भाषा | Updated: May 16, 2021 20:02 IST2021-05-16T20:02:09+5:302021-05-16T20:02:09+5:30

मुख्यमंत्री के मेरठ दौरे से पहले ही भाजपा नेता ने मेडिकल कॉलेज के बदतर हालत की शिकायत की
मेरठ,16 मई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ आगमन से कुछ घंटे पूर्व ही भाजपा के स्थानीय व्यापारी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने ट्वीट कर यहां के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज की खराब स्थिति की शिकायत उनसे की।
उन्होंने कहा, ‘‘आदरणीय मुख्यमंत्री जी आप आज मेरठ ,ग़ाज़ियाबाद, नोएडा आ रहे हैं, मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के हालात बद से बदतर हैं।’’
शारदा ने कहा,‘‘ गांवो में रोज़ हालात ख़राब हो रहे हैं आप की मेहनत की प्रदेश की जनता सराहना कर रही है परन्तु कुछ अधिकारी लीपा पोती कर रहे हे उन्हें कृपा सही करें।’’
वहीं कांग्रेस के महानगर प्रवक्ता अखिल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा महज दिखावा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।