कई विभागों में बजट का 25 फीसदी भी खर्च नहीं किया, ऐसे 5 ट्रिलियन इकॉनोमी कैसे बनेगी?, यूपी बजट पर अखिलेश यादव ने किया सवाल

By रुस्तम राणा | Published: February 28, 2023 04:02 PM2023-02-28T16:02:13+5:302023-02-28T16:02:13+5:30

मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, कई विभाग हैं जिसमें बजट में 25% भी खर्च नहीं किया गया है, अगर खर्च नहीं करेंगे तो 5 ट्रिलियन इकॉनोमी कैसे बनेगी? 

Even 25% of the budget was not spent in many departments, how will such a 5 trillion economy be made?, Akhilesh Yadav questioned on the UP budget | कई विभागों में बजट का 25 फीसदी भी खर्च नहीं किया, ऐसे 5 ट्रिलियन इकॉनोमी कैसे बनेगी?, यूपी बजट पर अखिलेश यादव ने किया सवाल

कई विभागों में बजट का 25 फीसदी भी खर्च नहीं किया, ऐसे 5 ट्रिलियन इकॉनोमी कैसे बनेगी?, यूपी बजट पर अखिलेश यादव ने किया सवाल

Highlightsउन्होंने कहा, कई विभाग हैं जिसमें बजट में 25% भी खर्च नहीं किया गया हैविपक्ष के नेता ने सरकार पर राजस्व के प्राप्ति स्थल पर हेराफेरी करने का लगाया आरोपविधानसभा में अखिलेश यादव ने कहा, उप्र की स्थिति कई मानकों पर अभी सुधरी नहीं है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बजट को लेकर नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने मंगलवार को राज्य सरकार पर राजस्व में हेराफेरी करने का आरोप लगाया। मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, कई विभाग हैं जिसमें बजट में 25% भी खर्च नहीं किया गया है, अगर खर्च नहीं करेंगे तो 5 ट्रिलियन इकॉनोमी कैसे बनेगी? 

उन्होंने कहा कि अगर आप इनके बजट को देखेंगे तो 2017 से हर साल लगातार बजट कम होते जा रहा है। अब स्थिति ये है कि कई विभागों में सिर्फ 25% खर्च किया है। इसका मतलब ये है कि राजस्व के प्राप्ति स्थल पर हेराफेरी कर रहे हैं या फिर बजट को बड़ा दिखाने के लिए हेराफेरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब आप ऐसे हेराफेरी करेंगे तभी आपको लॉयड जैसी कंपनी हायर करनी पड़ेगी। इनके आर्थिक सलाहाकार कौन हैं जो इन्हें ऐसी सलाह दे रहे हैं। 

इससे पूर्व विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद बजट पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार का यह सातवां बजट है और हर साल सरकार ऐतिहासिक और सबसे बड़ा बजट पेश करने का दावा करती है। लेकिन इतने बजट पेश करने के बाद भी उप्र की स्थिति कई मानकों पर अभी सुधरी नहीं है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने 22 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिये विधानसभा में छह लाख 90 हजार 242 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस बजट में 32 हजार 721 करोड़ 96 लाख रुपये की नई योजनाएं शामिल की गई हैं।

Web Title: Even 25% of the budget was not spent in many departments, how will such a 5 trillion economy be made?, Akhilesh Yadav questioned on the UP budget

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे