पर्यावरण कार्यकर्ताओ का विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान मे पर्यावरण नियमों का पालन करने का आह्वान

By भाषा | Published: February 27, 2021 08:39 PM2021-02-27T20:39:33+5:302021-02-27T20:39:33+5:30

Environmental activists are called upon to follow environmental rules in the campaign campaign for the assembly elections | पर्यावरण कार्यकर्ताओ का विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान मे पर्यावरण नियमों का पालन करने का आह्वान

पर्यावरण कार्यकर्ताओ का विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान मे पर्यावरण नियमों का पालन करने का आह्वान

कोलकाता, 27 फरवरी पश्चिम बंगाल में पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने प्लास्टिक के उपयोग पर चिंता प्रकट करते हुए राजनीतिक दलों से विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पर्यावरण नियमों का पालन करने की अपील की है।

मशहूर पर्यावरण कार्यकर्ता और रिज्यूवनेटर्स फॉर एनवायरनमेंट नेचर एंड यूनाइटेड सोसायटी (आरईएनयू) के प्रमुख सुभाष दत्ता ने शनिवार को कहा कि ध्वनि प्रदूषण एवं अन्य पर्यावरण संबंधी नियमों का पालन करने की सख्त जरूरत के बारे में 22 फरवरी को 13 राजनीतिक दलों को पत्र भेजे गये थे।

उन्होंने कहा, ‘‘पूरा राज्य एक प्रकार से प्लास्टिक सामग्रियों की गिरफ्त में आ जाने के मद्देनजर..... हमने दलों से अपने अभियान में प्लास्टिक के उपयोग से परहेज करने या उसका कम से कम उपयोग करने की अपील की है।’’

सेव रवींद्र सरोवर अभियान से जुड़े एस एम घोष ने कहा, ‘‘ पर्यावरण संपोषणीय विकास की चाबी है। सभी दलों को अपने चुनाव घोषणापत्रों में हरित पहलों के प्रति रुचि दिखानी चाहिए और यह देखना चाहिए कि सत्ता में आने पर उन्हें लागू किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Environmental activists are called upon to follow environmental rules in the campaign campaign for the assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे