नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को उत्तराखंड के चमोली जिले में विष्णुगढ़-पीपलकोटी पनबिजली परियोजना को पर्यावरण मंजूरी दिये जाने के खिलाफ दाखिल याचिका के बारे में विशेषज्ञों की राय पेश करने का निर्देश दिया है।
एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने पर्यावरण एवं वन मंत्रालय और परियोजना प्रस्तावक टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को नोटिस जारी किया और उनसे एक महीने के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा।
पीठ ने आठ अक्टूबर के अपने आदेश में कहा, ''हम मंत्रालय को नदी घाटी और पनबिजली परियोजना पर विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति से दो महीने के भीतर ई-मेल से विशेषज्ञ राय प्राप्त करने और उसे अधिकरण के समक्ष पेश करने का निर्देश देते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।