अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का फरवरी के पहले हफ्ते से टीकाकरण सुनिश्चित करें :केंद्र ने राज्यों से कहा

By भाषा | Updated: January 29, 2021 19:46 IST2021-01-29T19:46:36+5:302021-01-29T19:46:36+5:30

Ensure vaccination of advance front personnel from first week of February: Center told states | अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का फरवरी के पहले हफ्ते से टीकाकरण सुनिश्चित करें :केंद्र ने राज्यों से कहा

अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का फरवरी के पहले हफ्ते से टीकाकरण सुनिश्चित करें :केंद्र ने राज्यों से कहा

नयी दिल्ली, 29 जनवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का कोविड-19 टीकाकरण फरवरी के प्रथम सप्ताह से शुरू करने को कहा है।

मंत्रालय ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि 16 जनवरी से शुरू हुआ स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण भी साथ-साथ किया जाएगा।

पत्र में मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने कहा कि अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के डेटा बेस को संबद्ध मंत्रालयों के सहयोग से राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अद्यतन किया जा रहा है।

अब तक, को-विन पोर्टल पर 61 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मी का डेटाबेस अपलोड किया गया है।

अगनानी ने कहा, ‘‘इस सिलसिले में, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ परामर्श के बाद यह सलाह दी गई है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश फरवरी के प्रथम सप्ताह से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण साथ-साथ करेंगे।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 29,28,053  लाभार्थियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ensure vaccination of advance front personnel from first week of February: Center told states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे