ईद-उल-अजहा के मौके पर बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए: हुसैन

By भाषा | Updated: July 20, 2021 20:56 IST2021-07-20T20:56:27+5:302021-07-20T20:56:27+5:30

Ensure uninterrupted supply of electricity and water on the occasion of Eid-ul-Azha: Hussain | ईद-उल-अजहा के मौके पर बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए: हुसैन

ईद-उल-अजहा के मौके पर बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए: हुसैन

नयी दिल्ली, 20 जुलाई खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने मंगलवार को ईद-उल-अजहा त्योहार की तैयारियों के संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता की और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारियों को इस अवसर पर पानी की निर्बाध आपूर्ति करने का निर्देश दिया।

बैठक में दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) और बीएसईएस के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

एक बयान में कहा गया है, “हुसैन ने लोगों से त्योहार के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने, मास्क पहनने, स्वच्छता बनाए रखने, सामाजिक समारोहों में जाने से बचने और भौतिक दूरी बनाए रखने सहित कोविड-उपयुक्त व्यवहार पर अमल की अपील की।”

बयान में कहा गया है, ''इस समय, कोरोना वायरस के मामलों की संख्या कम हो रही है, लेकिन महामारी पूरी तरह गई नहीं है। हमें इस दौरान और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।''

बैठक के दौरान बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की भी समीक्षा की गयी।

हुसैन ने इस मौके पर बीएसईएस से बिजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।

बयान में कहा गया है कि उन्होंने यह भी कहा कि घनी आबादी वाले पुराने शहर के इलाके में लटकते बिजली के तारों को बदला जाना चाहिए या उनकी मरम्मत की जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ensure uninterrupted supply of electricity and water on the occasion of Eid-ul-Azha: Hussain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे