केएमसी चुनाव के दौरान हर बूथ पर सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित करें : कलकत्ता उच्च न्यायालय

By भाषा | Updated: December 14, 2021 16:39 IST2021-12-14T16:39:54+5:302021-12-14T16:39:54+5:30

Ensure CCTV surveillance at every booth during KMC elections: Calcutta High Court | केएमसी चुनाव के दौरान हर बूथ पर सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित करें : कलकत्ता उच्च न्यायालय

केएमसी चुनाव के दौरान हर बूथ पर सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित करें : कलकत्ता उच्च न्यायालय

कोलकाता, 14 दिसंबर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया कि 19 दिसंबर को कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के लिए होने वाले मतदान के दौरान प्रत्येक मंतदान केंद्र पर सीसीटीवी की निगरानी सुनिश्चित की जाए।

अदालत ने कहा कि मतदान के बाद ईवीएम को जिन स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा, वहां भी इलेक्ट्रॉनिक निगरानी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

मुख्य न्यायााधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति आर भारद्वाज की पीठ ने 144 वार्ड वाले केएमसी चुनाव में प्रत्येक मतदान केंद्र पर सीसीटीवी लगाने और उनकी निगरानी करने का निर्देश दिया।

राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि ऐसी निगरानी सभी मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि भाजपा कार्यकर्ता की ओर से दायर याचिका पर मंगलवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। इसमें 19 दिसंबर को होने वाले मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ensure CCTV surveillance at every booth during KMC elections: Calcutta High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे