मादक पदार्थ मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने टॉलीवुड हस्तियों को तलब किया

By भाषा | Published: August 26, 2021 03:55 PM2021-08-26T15:55:33+5:302021-08-26T15:55:33+5:30

Enforcement Directorate summons Tollywood celebrities in drug case | मादक पदार्थ मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने टॉलीवुड हस्तियों को तलब किया

मादक पदार्थ मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने टॉलीवुड हस्तियों को तलब किया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2017 में हैदराबाद और उसके आसपास मादक पदार्थों की आपूर्ति की जांच से संबंधित धनशोधन मामले में टॉलीवुड (तेलुगू फिल्म उद्योग) की 10 से अधिक हस्तियों को समन भेजा है।आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। तेलंगाना निषेध एवं सीमा शुल्क विभाग ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया था। जुलाई 2017 में इस गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित कई मामले दर्ज किये गए थे। इस संबंध में एक अमेरिकी नागरिक समेत 20 से अधिक लोगों के गिरफ्तार किया गया था। अमेरिकी नागरिक अंतरिक्ष इंजीनियर था और नासा के लिये काम करता था। इसके अलावा नौ आरोपियों में नीदरलैंड का एक नागरिक, एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक और सात बी.टेक डिग्री धारक शामिल थे, जो यहां बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करते थे। तेलंगाना के निषेध एवं सीमा शुल्क विभाग के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपनी जांच के दौरान टॉलीवुड-मादक पदार्थ के बीच कथित संबंध की भी तफ्तीश की थी, और फिर तेलुगू फिल्म उद्योग से जुड़े 11 लोगों से पूछताछ की थी, जिसमें अभिनेता और निर्देशक शामिल थे। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने टॉलीवुड की उन हस्तियों को तलब किया, जिनसे एसआईटी ने पूछताछ की थी। उन्हें अगले सप्ताह से अलग-अलग तारीखों पर केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। एसआईटी जांचकर्ताओं को संदेह है कि गिरोह के ग्राहकों में शहर के स्कूलों और कॉलेजों के छात्र, टॉलीवुड से जुड़े लोग, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी और साइबराबाद में आईटी कंपनियों के कर्मचारियों सहित लगभग 1,000 ग्राहक शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Enforcement Directorate summons Tollywood celebrities in drug case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे