पिनकॉन पोंजी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने अधिवक्ता को तलब किया
By भाषा | Updated: August 27, 2021 19:02 IST2021-08-27T19:02:40+5:302021-08-27T19:02:40+5:30

पिनकॉन पोंजी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने अधिवक्ता को तलब किया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई करोड़ रूपये के पिनकॉन पोंजी घोटाले की जांच के सिलसिले में वकील संजय बसु को तलब किया है। एजेंसी के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि बसु पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाते हैं। बसु को कहा गया है कि वे सोमवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी के अधिकारियों के समक्ष पेश हों। पिनकॉन समूह ने कथित तौर पर अपने हजारों निवेशकों के साथ 800 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी की है। समूह के प्रबंध निदेशक मनोरंजन रॉय समेत मुख्य अधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।