प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक एसके मिश्रा का कार्यकाल एक साल और बढ़ा

By भाषा | Published: November 14, 2020 02:52 PM2020-11-14T14:52:11+5:302020-11-14T14:52:11+5:30

Enforcement Directorate SK Mishra's term extended by one more year | प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक एसके मिश्रा का कार्यकाल एक साल और बढ़ा

प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक एसके मिश्रा का कार्यकाल एक साल और बढ़ा

नयी दिल्ली, 14 नवंबर केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा की नियुक्ति के लिए वर्ष 2018 में जारी आदेश में संशोधन करते हुए उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि 60 वर्षीय मिश्रा 1984 बैच के आयकर कैडर में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं और 19 नवंबर 2018 को उन्हें ईडी का निदेशक नियुक्त किया गया था।

ईडी निदेशक का निश्चित कार्यकाल दो साल होने की वजह से उनका कार्यकाल अगले हफ्ते खत्म हो रहा था।

वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि मिश्रा की नियुक्ति के लिए वर्ष 2018 में जारी आदेश में संशोधन किया गया है।

इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक पद पर संजय कुमार मिश्रा की नियुक्ति के लिए 19 नवंबर 2018 को जारी आदेश में संशोधन को मंजूरी दे दी है।

इसमें कहा गया कि उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने के दिन से तीन साल या किसी अन्य आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Enforcement Directorate SK Mishra's term extended by one more year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे