प्रवर्तन निदेशालय ने कथित धर्मांतरण से जुड़े पीएमएलए मामले में दिल्ली, उप्र में छापे मारे

By भाषा | Updated: July 3, 2021 13:29 IST2021-07-03T13:29:49+5:302021-07-03T13:29:49+5:30

Enforcement Directorate raids Delhi, UP in PMLA case related to alleged conversions | प्रवर्तन निदेशालय ने कथित धर्मांतरण से जुड़े पीएमएलए मामले में दिल्ली, उप्र में छापे मारे

प्रवर्तन निदेशालय ने कथित धर्मांतरण से जुड़े पीएमएलए मामले में दिल्ली, उप्र में छापे मारे

नयी दिल्ली, तीन जुलाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर प्रदेश में कुछ मूक बधिर छात्रों और गरीब लोगों के कथित तौर पर धर्मांतरण एवं विदेश से धन मिलने के हालिया मामले में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों पर शनिवार को छापे मारे।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये छापे दिल्ली और उत्तर प्रदेश के छह स्थानों पर मारे जा रहे हैं।

केन्द्रीय जांच एजेंसी ने पिछले माह धनशोधन निषेध अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत एक अपराधिक मामला दर्ज किया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक स्क्वाड(एटीएस) ने मामले का भंडाफोड किया था और एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।

एटीएस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था, दोनों दिल्ली के जामिया नगर के रहने वाले हैं। साथ ही एटीएस ने दावा किया कि वे इस्लामी दावा केन्द्र नाम से संगठन चलाते हैं और इन्हें कथित तौर पर गैर कानूनी गतिविधियां चलाने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई तथा अन्य विदेश एजेंसियों से धन मिलता है।

पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की पहचान मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी और मोहम्मद उमर गौतम के तौर पर की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Enforcement Directorate raids Delhi, UP in PMLA case related to alleged conversions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे