हरित पट्टी पर अतिक्रमण: NGT ने गाजियाबाद के नगर आयुक्त पर दस हजार रुपये जुर्माना लगाया

By भाषा | Published: February 19, 2020 08:24 PM2020-02-19T20:24:14+5:302020-02-19T20:24:14+5:30

हरित पट्टी पर अतिक्रमण: एनजीटी ने कहा कि ऐसा करने में विफल रहने पर कलेक्टर अधिकारी से राजस्व बकाया के तौर पर वसूल करेंगे। अधिकरण ने गाजियाबाद नगर निगम के आयुक्त और कार्यकारी इंजीनियर को सुनवाई की अगली तारीख चार मार्च को मौजूद रहने का निर्देश दिया। 

Encroachment on green belt: NGT fined Ghaziabad Municipal Commissioner ten thousand rupees | हरित पट्टी पर अतिक्रमण: NGT ने गाजियाबाद के नगर आयुक्त पर दस हजार रुपये जुर्माना लगाया

हरित पट्टी पर अतिक्रमण: पीठ ने नगर निगम से कहा कि 30 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने के उसके आदेश को लागू करें।

HighlightsNGT ने गाजियाबाद के नगर आयुक्त और कार्यकारी अधिकारी पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगायाहरित पट्टी से अतिक्रमण हटाने में विफल रहने के कारण उन पर जुर्माना लगाया गया।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने बुधवार को गाजियाबाद के नगर आयुक्त और कार्यकारी अधिकारी पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। अधिकरण के आदेश के मुताबिक हरित पट्टी से अतिक्रमण हटाने में विफल रहने के कारण उन पर जुर्माना लगाया गया।

न्यायमूर्ति रघुवेन्द्र एस. राठौड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने नगर निगम से कहा कि 30 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने के उसके आदेश को लागू करें। पीठ ने कहा कि तथ्यों और परिस्थितियों से संदेह नहीं रह जाता कि अभी तक अधिकरण के आदेशों का पालन नहीं हुआ है। अधिकरण के पास कोई विकल्प नहीं है और नगर निगम के अधिकारी को आदेश दिया जाता है कि उसे 30 दिनों के अंदर लागू करें।

अधिकरण ने कहा, ‘‘इस तरह की विफलता के परिणाम पूर्ववर्ती आदेशों में दिख चुके हैं और इसलिए हमारा मानना है कि नगर निगम गाजियाबाद के आयुक्त और कार्यकारी अधिकारी एक हफ्ते के अंदर एनजीटी बार एसोसिएशन में दस- दस हजार रुपये जुर्माना भरें।’’

एनजीटी ने कहा कि ऐसा करने में विफल रहने पर कलेक्टर अधिकारी से राजस्व बकाया के तौर पर वसूल करेंगे। अधिकरण ने गाजियाबाद नगर निगम के आयुक्त और कार्यकारी इंजीनियर को सुनवाई की अगली तारीख चार मार्च को मौजूद रहने का निर्देश दिया। 

Web Title: Encroachment on green belt: NGT fined Ghaziabad Municipal Commissioner ten thousand rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे