जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़
By भाषा | Updated: February 24, 2021 13:18 IST2021-02-24T13:18:06+5:302021-02-24T13:18:06+5:30

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़
श्रीनगर, 24 फरवरी जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के वन क्षेत्र में बुधवार को आतकंवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने जिले के श्रीगुफवारा क्षेत्र के शालगुल जंगलों में तलाशी एवं घेराबंदी अभियान चलाया।
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी गोलियां चलाने लगे जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ के स्थान पर संचार माध्यमों की कमी के चलते घटना से संबंधित अन्य विवरण मिलने का इंतजार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।