झारखंडः दुमका में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में एसएसबी जवान शहीद, चार अन्य घायल

By भाषा | Published: June 2, 2019 09:56 AM2019-06-02T09:56:29+5:302019-06-02T09:56:29+5:30

पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने बताया कि रविवार तड़के एसएसबी के जवाब जंगलों में खोज अभियान चला रहे थे। उसी दौरान तड़के करीब साढ़े तीन बजे माओवादियों ने जवानों पर गोलीबारी कर दी।

encounter with Naxals in Dumka, 1 jawan has lost his life and 4 others are injured | झारखंडः दुमका में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में एसएसबी जवान शहीद, चार अन्य घायल

झारखंडः दुमका में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में एसएसबी जवान शहीद, चार अन्य घायल

दुमका, दो जून:झारखंड में दुमका जिले के तलदंगल के जंगलों में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया जबकि चार अन्य जख्मी हो गए। पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने बताया कि रविवार तड़के एसएसबी के जवाब जंगलों में खोज अभियान चला रहे थे। उसी दौरान तड़के करीब साढ़े तीन बजे माओवादियों ने जवानों पर गोलीबारी कर दी।

उन्होंने बताया कि बल की जवाबी कार्रवाई में कम से कम पांच माओवादियों को गोली लगी। वे सभी जंगलों में भाग गए। रमेश ने बताया कि मुठभेड़ में एसएसबी जवान नीरज छेत्री शहीद हो गए जबकि राजेश कुमार राय, सोनू कुमार, सतीश गुज्जर और करण कुमार जख्मी हो गए।

अधिकारी ने बताया कि राय को इलाज के लिए विमान के जरिए रांची ले जाया गया है। वहीं अन्य जवानों को दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Web Title: encounter with Naxals in Dumka, 1 jawan has lost his life and 4 others are injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे