शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, कठुआ में इंटरनेशनल बार्डर पर पाक गोलीबारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 26, 2020 19:30 IST2020-12-26T17:31:48+5:302020-12-26T19:30:31+5:30

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों को शोपियां के कनिगाम क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया।

Encounter Shopian security forces killed two terrorists Pak firing on international border in Kathua jammu kashmir | शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, कठुआ में इंटरनेशनल बार्डर पर पाक गोलीबारी

मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान एक अन्य आतंकी को मार गिराया गया। (file photo)

Highlightsआपरेशन में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। सेब के बगान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।सुरक्षाबलों ने सभी प्रवेश व निकास द्वार को सील कर दिया।

जम्मूः शोपियां में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। दो जवान भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

दूसरी ओर पाक रेंजरों ने कठुआ में इंटरनेशनल बार्डर पर कई स्थानों पर रातभर जमकर गोलियां बरसाई हैं। शोपियां जिले में शुक्रवार शाम शुरू हुई आतंकियों से मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मारे गए हैं। आपरेशन में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। एहतियातन जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है।

इमाम साहिब के कनिगाम गांव में शुक्रवार को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा था। इस दौरान घेरा सख्त होता देख सेब के बगान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इससे मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ देर की फायरिंग के बाद दूसरी ओर से फायरिंग आनी बंद हो गई।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने सभी प्रवेश व निकास द्वार को सील कर दिया। साथ ही फ्लड लाइट भी लगा दी, ताकि आतंकी भाग न निकलें। देर रात आतंकियों ने सुरक्षा घेरा तोड़कर भागने की कोशिश की, इसके बाद दोबारा मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली।

इसके बाद शनिवार सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान एक अन्य आतंकी को मार गिराया गया। मारे गए आतंकियों की पहचान आसिफ अहमद लोन निवासी शोपियां और ओवैसे फारूक निवासी अवंतीपोरा पुलवामा के रूप में हुई है।

दूसरी ओर पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के साथ आगे की चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। हीरानगर सेक्टर के सतपाल बार्डर आउटपोस्ट क्षेत्र में आईबी की ओर से फायरिंग शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई, जिससे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कड़ी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच शनिवार को तड़के 2.45 बजे तक सीमा पार से गोलीबारी जारी रही, लेकिन भारतीय पक्ष को किसी भी नुकसान की खबर नहीं है।

Web Title: Encounter Shopian security forces killed two terrorists Pak firing on international border in Kathua jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे