जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मुठभेड़, टीआरएफ कमांडर समेत दो आतकंवादी मारे गए

By भाषा | Updated: November 17, 2021 19:31 IST2021-11-17T19:31:19+5:302021-11-17T19:31:19+5:30

Encounter in Kulgam district of Jammu and Kashmir, two terrorists including TRF commander killed | जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मुठभेड़, टीआरएफ कमांडर समेत दो आतकंवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मुठभेड़, टीआरएफ कमांडर समेत दो आतकंवादी मारे गए

श्रीनगर, 17 नवंबर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के कमांडर अफाक सिकंदर समेत दो आतंकवादी मारे गए जबकि एक अन्य स्थान पर भी मुठभेड़ चल रही है। पुलिस ने बुधवार की शाम को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के इस जिले के पोम्बे और गोपालपुरा इलाकों में मुठभेड़ हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के गोपालपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने पर घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के दल पर गोलीबारी किये जाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।

अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा कि मारे गए दो आतंकवादियों में से एक प्रतिबंधित संगठन टीआरएफ का कमांडर था।

आईजीपी ने ट्वीट किया, ''प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीआरएफ का कमांडर अफाक सिकंदर मुठभेड़ में मारा गया।''

इस बीच, अधिकारी ने कहा कि जिले के पोम्बे इलाके में भी मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।

अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी जारी है तथा विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Encounter in Kulgam district of Jammu and Kashmir, two terrorists including TRF commander killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे